शाहीन बनारसी (इनपुट: सायरा शेख)
डेस्क: महाराष्ट्र की शैक्षणिक राजधानी के तौर पर मशहूर पुणे शहर को एक पढ़ा लिखा शहर माना जाता है। मगर इस हाईटेक सिटी में भी अन्धविश्वासी लोगो की कमी नही है ये जानकार आप भी असमंजस में पड़ जायेगे। ऐसा ही एक चौकाने वाला मामला पुणे पुलिस के सामने आया है जिसमे अघोरी क्रिया के लिए एक परिवार अपने बहु के ‘पीरियड’ का खून बेचता था। इस दरमियान बहु के हाथ पाँव बाँध कर रखे जाते थे। इससे त्रस्त होकर बहु ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाया है।
घटना के बारे में जानकार पुणे पुलिस भी एक बारगी हैरानी में पड़ गई कि ऐसा भी होता है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नरबलि और अन्य अमानवीय अघोरी और जादूटोना के खिलाफ कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन शुरू हो गई है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में इसका भी ज़िक्र किया है कि उसका विवाह दो साल पहले हुआ था और यह एक ‘लव मैरेज’ थी। महिला का अपने पति, सास, ससुर, देवर और मौसेरे देवर के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने उसके पीरियड्स के ब्लड को बाजार में 50 हजार रुपए में बेचा है। यह काम जादूटोना के लिए किया गया है।
शिकायत में पीडिता ने कहा है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले अंधविश्वास और जादू-टोने की वजह से बहू को परेशान करते रहे। हद तब हो गई जब पीरियड्स के वक्त बहू के हाथ-पैर बांधकर उसके ब्लड्स कॉटन से सोख कर शीशी में भर कर उसे बाजार में बेचा गया। इन सबसे परेशान होकर पीड़िता ने यह बात पहले अपने माता-पिता को बताई और फिर उनकी सलाह से पुलिस स्टेशन में शिकायत करने का फैसला किया।
इस मामले में महिला आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने इस घटना को वीभत्व और विकृत मानसिकता से भरा कृत्य बताया और जल्द और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इससे पहले भी जादू टोना के कुछ मामले में पुणे में सामने आ चुके हैं। पुलिस और महिला आयोग ने सामाजिक संगठनों से भी अपील की है कि कानून तो अपना काम करेगा ही, लेकिन ऐसे मामलों में वे भी पहल करें और इन अघोरी प्रथाओं और अंधविश्वास के खिलाफ समाज को जागरूक करें।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…