Varanasi

महाराष्ट्र के भाजपा विधायक राम कदम काशी दर्शन के दरमियान पहुचे कुबेर काम्प्लेक्स स्थित ‘रियो रेस्टुरेंट’, किया पकवानों की तारीफ

ए0 जावेद

वाराणसी: महाराष्ट्र के भाजपा विधायक राम कदम इन दिनों काशी दर्शन को सपरिवार वाराणसी आये हुवे है। वाराणसी में ‘काशी दर्शन’ के दरमियान राम कदम कल रात्रि भोज के हेतु कुबेर काम्प्लेक्स स्थित ‘रियो रेस्टुरेंट’ पहुचे और सपरिवार रात्रि भोज किया।

वर्ष 1972 में जन्मे राम कदम वर्त्तमान में भाजपा विधायक घाटकोपर है। वह लगातार 3 बार से घाटकोपर विधानसभा से विधायक है। महाराष्ट्र की सियासत में राम कदम एक युवा नेतृत्व के तौर पर जाने जाने है और बड़ी सियासी पकड़ रखते है। लगातार तीन बार विधानसभा क्षेत्र घाटकोपर पश्चिम की जनता ने उन विश्वास जताया है। वर्ष 2009, 2014 और वर्ष 2019 में वह इस सीट से विधानसभा पहुचे है।

राम कदम ने अपने सियासत की शुरुआत जेपीजी से किया था। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के भी एक बड़े चेहरे के तौर पर भी उनकी पहचान बनी थी। जिसके बाद वर्ष 2009 में वह विधायक चुने गए। वर्ष 2014 में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत वह दो बार भाजपा के टिकट से चुनाव जीते है।

काशी दर्शन के दरमियान वह कल मंगलवार को वह रात्रि भोज हेतु कुबेर काम्प्लेक्स स्थित ‘रियो रेस्टुरेंट’ पहुचे जहा उनका स्वागत रेस्टुरेंट के मालिकान और अन्य कर्मियों ने किया। भोजन के उपरांत उन्होंने पकवानों की गुणवत्ता की जमकर तारीफ किया। साथ ही वायदा किया कि वह जल्द ही दुबारा काशी दर्शन हेतु आयेगे।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

13 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

13 hours ago