National

उद्धव गुट के नेता संजय राऊत की उनके द्वारा कथित रूप से विधान परिषद के सदस्यों को चोर मंडली कहने पर बढ़ सकती है उनकी मुश्किलें, महाराष्ट्र विधान परिषद ने भेजा राज्यसभा के सभापति को राऊत के खिलाफ प्रस्ताव

शाहीन बनारसी (इनपुट: सायरा शेख)  

डेस्क: शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता राज्यसभा सांसद संजय राउत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राहुल गांधी को संसद सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद अब संजय राउत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ महाराष्ट्र विधान परिषद की आलोचना के मामले में विशेषाधिकार हनन के मामले में सुनवाई हुई, जिसमें उनके जवाब को असंतोषजनक पाया गया है। इसके बाद उनके खिलाफ प्रस्ताव को राज्यसभा के सभापति के पास भेज दिया गया है। उन्होंने कथित तौर पर महाराष्ट्र विधानपरिषद के सदस्यों को चोर मंडली कह कर संबोधित किया था।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत ने कथित तौर पर महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्यों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने विधान परिषद के सदस्यों को चोर मंडली कहा था। अब विधान परिषद ने उनके इस बयान को विशेषाधिकार का हनन माना है। इस मामले में पिछले महीने ही सुनवाई शुरू हुई थी, जिस पर अब महाराष्ट्र विधान परिषद ने फैसला ले लिया है। विधान परिषद ने उनके बयान को गलत माना है उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्यसभा के सभापति को सूचित किया जा रहा है।

इस मामले में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि विशेषाधिकार नोटिस पर राउत का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उनके बयान से विशेषाधिकार का हनन हुआ है, लेकिन नियम के अनुसार, इसे राज्यसभा सचिवालय को भेजा गया है क्योंकि राउत राज्यसभा के सदस्य हैं। ऐसे में उनके खिलाफ कोई भी कदम सिर्फ राज्यसभा के सभापति ही उठा सकते हैं। हालांकि अभी इसमें करीब दो सप्ताह का समय लग सकता है।

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

9 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

11 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

13 hours ago