ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी के लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र स्थित खजुरी के मनबढ़ युवको ने एक महिला के साथ अभद्रता और उसके बेटो को बुरी तरफ मारपीट कर घायल महज़ इस बात से नाराज़ होकर कर दिया कि वह महिला कार का दरवाज़ा खोल कर कार के अन्दर बैठ रही थी। मामले में पुलिस ने दो नामज़द सहित अन्य अज्ञात पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है। पिटाई से घायल एक युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मामला वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर का है। यहाँ किराय के मकान में निवास करने वाले शहनवाज़ की पत्नी नसरीन अपने निजी कार्यो हेतु अपने बेटे सैफ के साथ आजमगढ़ कार से जाने के लिए निकली। दरवाज़े पर खडी कार का गेट खोल कर नसरीन कार में बैठ ही रही थी कि अचानक मनबढ़ युवको ने इस बात पर ही आपत्ति जताया कि कार का गेट यहाँ क्यों खोला ? इसी बात को लेकर मनबढो ने गालिया देना शुरू किया। जिस पर पीडिता के पुत्र सैफ ने आपत्ति किया तो मनबढ़ युवको ने उसको लाठी डंडों ने मारना पीटना शुरू कर दिया।
घटना की सुचना पर पहुची पुलिस ने मामले की जांच किया। पीडिता नसरीन की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश और प्रकरण की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाते समय मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक की हालत गम्भीर परन्तु खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…