तारिक़ खान
लखनऊ: लखनऊ पुलिस की ‘दरियादिली’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहा 11 मामलों में आरोपी बंदी को मॉल घुमाते हुवे पुलिस कर्मी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे है। बताया जाता है कि कैदी जेल में बंद था। उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया था, लेकिन जेल वापस लौटने से पहले पुलिस ने कैदी को थोड़ा ‘चिल’ करने के लिए मॉल में छोड़ दिया। वो घूमा-फिरा, खाना खाया, शॉपिंग की। फिर सभी साथ जेल पहुंचे। मामले में 4 पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है।
ऋषभ पिछले कुछ मुकदमों में वो खुद के नाबालिग होने का दावा कर रहा था। उसी को लेकर मेडिकल होना था। दो पुलिसकर्मियों की कस्टडी में ऋषभ को मेडिकल के लिए भेजा गया। मेडिकल का काम पूरा हुआ, लेकिन पुलिस की गाड़ी जेल जाने की बजाय शहीद पथ पर मौजूद एक मॉल के बाहर रुकी। समय दिन में 3 बजकर 17 मिनट। पहले पुलिसवाले मॉल में मौजूद एक रेस्टोरेंट से गुजरे। पीछे आरोपी ऋषभ और उसके कुछ साथी आए। कैदी ने खाना खाया और कुछ खरीदारी भी की। पुलिस को इस बात की भनक नहीं थी कि वहां सीसीटीवी लगा हुआ है। वो सभी करीब आधे घंटे तक मॉल में रहे। रिपोर्ट के मुताबिक, विडियो में लखनऊ बार काउंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप सिंह भी हैं। ऋषभ सिंह इनका करीबी बताया जा रहा है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…