पीआरडी जवान दफ्तर में कराए अपना ऑनलाइन डाटा फीडिंग, 31 मार्च से पहले कराएं डाटा फीडिंग, अन्यथा स्वयं होंगे जिम्मेदार: अरविंद स्वरूप
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल अधिकारी अरविंद स्वरूप कुशवाहा ने जनपद खीरी के समस्त पीआरडी जवानों को सूचित करते हुए बताया कि वह यदि अपना डाटा ऑन लाइन फीड कराने के इच्छुक हैं तो प्रत्येक दशा में 31 मार्च के पहले अपने मूल प्रमाण-पत्रों यथा प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र, अंक तालिका शिक्षा प्रमाण-पत्र, टी०सी०, परिचय पत्र, आधार कार्ड आदि की स्कैनिंग करवा लें तथा एक सेट छायाप्रति के साथ बायोडाटा युक्त आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध करा दें।
उन्होंने बताया कि बार-बार समय सीमा बढ़ाये जाने तथा अन्तिम समय सीमा की नोटिस दिये जाने के बावजूद यदि उनके द्वारा डाटा फीड कराये जाने का तत्काल प्रयास नहीं किया जाता है तो यह मानते हुए कि उनको अपना बायोडाटा ऑनलाइन फीड कराने में कोई रूचि नहीं है। डाटा फीडिंग की कार्यवाही बन्द कर दी जायेगी। ऐसी स्थिति में भविष्य में यदि उनका डाटा फीड नहीं हो पाता है तो उसके लिए यह विभाग उत्तरदायी नहीं होगा।