शाहीन बनारसी
डेस्क: उत्तराखंड के सेलिब्रेटी क्रिकेट कोच नरेन्द्र शाह का खेला अस्पताल में भी जारी है। दरअसल नरेन्द्र शाह पर नाबालिग महिला क्रिकेटर्स के यौन शोषण का बड़ा आरोप है। इस क्रम में कथित काल रिकार्डिंग वायरल होने के बाद नरेन्द्र शाह ने ज़हर खा लिया था और अस्पताल में भर्ती है। मगर अस्पताल में भी नरेन्द्र शाह का खेला जारी है। वह कभी सरदर्द तो कभी चक्कर बताता है। कभी साँस लेने में दिक्कत बता रहा है। मगर चिकित्सको की माने तो उसकी सभी रिपोर्ट्स नार्मल है।
कौन है नरेन्द्र शाह और क्या है मामला
उत्तराखंड की सबसे पुरानी क्रिकेट एकेडमी जो लडकियों को क्रिकेट के गुर सिखाती है के कोच और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (सीएयू) के एक पदाधिकारी (अब निलंबित) पर नाबालिग खिलाडियों के यौन शोषण का बड़ा आरोप लगा है। आरोपी कोच एक सेलेब्रिटी कोच है और दावा किया जाता है कि स्टार क्रिकेट खिलाड़ी स्नेहा राणा को भी क्रिकेट के गुर सिखाये है। अब इस सेलिब्रेटी कोच पर पर कई नाबालिग़ खिलाड़ियों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।
इसी दरमियान पिछले दिनों एक नाबालिग़ खिलाड़ी के साथ आरोपी कोच नरेन्द्र शाह की कथित काल रेकार्डिंग भी वायरल हो रही है। इस काल रेकार्डिंग का सम्बन्ध नरेन्द्र शाह से बताया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि नरेन्द्र शाह बात कर रहा है। इस काल रेकार्डिंग में किशोरी खिलाड़ी के साथ बात करने वाला व्यक्ति काफी अश्लील बाते कर रहा है। ऐसे कई काल रेकार्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके बाद नरेन्द्र शाह ने ज़हर खा लिया और उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नरेन्द्र शाह के अस्पताल में भर्ती होने के बाद अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
वही नरेन्द्र शाह की पत्नी पत्नी किरण शाह ने तमाम आरोपों को ख़ारिज किया है। जबकि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएश ने कोच नरेंद्र शाह को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की क्रिकेट खिलाड़ी स्नेह राणा के कोच रहे नरेंद्र शाह अपनी पत्नी किरण शाह के साथ देहरादून के जोगीवाला इलाक़े में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब के नाम से एक क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं। 20 साल से भी ज़्यादा पुरानी यह एकेडमी लड़कियों को क्रिकेट सिखाने वाली उत्तराखंड की संभवतः सबसे पुरानी एकेडमी है। फिलहाल नरेन्द्र शाह का बयान दर्ज नही हुआ है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…
माही अंसारी वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार विभिन्न उपायों पर जोर दे रही…
ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…