फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने दैनिक प्रवर्तन अभियान चलाया।
जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मय स्टाफ ग्राम सलेमपुर कोन, रसौरा, रंगीला नगर थाना कोतवाली सदर में दबिश दी, दबिश के दौरान नदी किनारे से कच्ची शराब और ड्रमों व प्लास्टिक के थैलियों में लहन बरामद किया। मौके लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम मझरा पूरब थाना तिकोनिया में दबिश दी। दबिश में खेतो भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहन प्लास्टिक की थैलियों में बरामद की। मौके पर ड्रमों सहित लहन को नष्ट किया।
आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया व पलिया पुलिस थाना उपनिरीक्षक विनोद कुमार के साथ संयुक्त रूप से मय स्टाफ ग्राम गुलरा, भगवंत नगर थाना पलिया में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों के पास से कच्ची शराब और ड्रमों में बरामद की। एक अभियुक्त को कच्ची शराब के साथ घर से गिरफ्तार किया।
आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र-6 मितौली ने मय स्टाफ ग्राम लल्हनपुर, मुड़िया थाना नीमगांव, ग्राम महमदपुर ढाका थाना मितौली में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों एवं खेतों से कच्ची शराब प्लास्टिक के पाउचों में और प्लास्टिक की पिपियों में लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा ने मय स्टाफ ग्राम मितौला थाना ईसानगर में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध स्थान से कच्ची शराब बरामद की।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…