फारूख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): लखीमपुर खीरी जिले में आवारा पशुओं को लेकर सरकार के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं, जहां यूपी सरकार की तरफ से आदेश जारी कर 31 मार्च तक सभी छुट्टा पशुओं को आश्रम में आश्रय दिए जाने के निर्देश दिए गए थे, तो वही 10 अप्रैल हो जाने के बाद भी आवारा पशुओं से अन्नदाता परेशान हैं।
मामला निघासन तहसील के लुधौरी गांव का है जहां अन्नदाताओ ने आवारा पशुओं से परेशान होकर आवारा पशुओं को मुक्तिधाम में कैद कर दिया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और मौके पर मुख्य जिला पशु चिकित्सा अधिकारी सहित तहसीलदार निघासन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
वही मौके पर पहुंचे अधिकारियों से किसानों ने आवारा पशुओं से निजात की गुहार लगाई जिसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने 1 दिन का समय मांग कर आवारा पशुओं को गांव आश्रम स्थल में भेजने की बात कही लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक प्रशासन द्वारा दिया गया आश्वासन को अमल में नहीं लाया गया है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…