फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): राज्य निर्वाचन आयोग उप्र लखनऊ की जारी अधिसूचना के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय)/डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह ने जनपद की सभी नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के अध्यक्षों तथा सदस्यों के सामान्य निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया।
उन्होंने बताया कि डिप्टी डीईओ (पंचायत एवं नगरीय निकाय) तथा पदाभिहीत किए गए सभी नगरीय निकायों के आरओ तथा एआरओ उपर्युक्त कार्यक्रम का अपने से संबंधित जिला तथा नगरीय निकायों के क्षेत्र में व्यापक प्रचार कराएंगे तथा उसकी प्रतिया सम्बन्धित कार्यालयों तथा नगरीय निकायों के सूचना पट्ट पर भी प्रदर्शित करेंगे उक्त सामान्य निर्वाचन उप्र नगर पालिका परिषद (सदस्यों, पार्षदों, अध्यक्षों और महापौरों का निर्वाचन) नियमावली, 2010 के अनुसार सम्पन्न होगा। उक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि देशभर में कोविड की स्थिति में समग्र सुधार को देखते हुए और राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध अधिकरण/ राज्य आपदा प्रबन्ध अधिकरण द्वारा आपदा प्रबन्ध अधिनियम के तहत प्रतिबन्धात्मक उपाय को वापस लेने के मद्देनजर भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जारी की गई सलाह का पालन करने का निर्णय लिया गया है। सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान पांच सूत्रीय रणनीति पर लगातार फोकस किया जाएगा, यानी टेस्ट- ट्रैक- ट्रीट- टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करेंगे। जिला मशीनरी द्वारा प्रभावी ढंग से कोविड स्थिति की निगरानी की जाएगी और आवश्यक कानूनी/प्रशासनिक मानदंड निर्धारित करके कोविड उपयुक्त व्यवहार के मानदंडों को लागू किया जाएगा।
नगरीय निकाय निर्वाचन कार्यक्रम एक नजर में….
निर्वाचन अधिकारी (न.नि.) द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने का दिनांक: 11 अप्रैल (मंगलवार)
नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का अन्तिम तिथि: 11 अप्रैल से 17 अप्रैल (पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक)
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा: 18 अप्रैल (मंगलवार) (पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य समाप्ति तक)
अभ्यर्थन की वापसी: 20 अप्रैल (गुरूवार) (पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक)
प्रतीक आवंटन: 21 अप्रैल (शुक्रवार) (पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य समाप्ति तक)
मतदान: 04 मई (गुरूवार) (पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे तक)
मतगणना: 13 मई (शनिवार) (पूर्वाह्न 08 बजे से कार्य समाप्ति तक)
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…