ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी के नई सडक इलाके के मशहूर ‘शकील चाय वाले’ का आज शाम लम्बी बिमारी के बाद इन्तेकाल हो गया है। वह 80 वर्ष के थे और पिछले काफी समय से बीमार थे। उनका इलाज वाराणसी के खजुरी मार्ग स्थित एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था।
मगर वक्त के साथ शकील मिया को उम्र के तकाज़े ने घेर लिया और वह बीमार रहने लगे। दूकान अभी भी उनके बेटो के हाथो गुलज़ार तो है। मगर रात में ‘बाबु’ के ज़रिये ही शकील मिया के हाथो का टेस्ट लोगो को आता है। फिर भी शकील मियाँ की बिमारी के वजह से अड़ी अब उस तरीके से नही लगती जैसे उनके बैठते वक्त लगती थी। स्थानीय कारोबारियों की माने तो लोहिया आन्दोलन में शकील मिया की अड़ी पर काफी लोहियावादियो का जमावड़ा लगता था।
पिछले लगभग तीन वर्षो से शकील मिया को बीमारी ने ऐसा घेर कर बिस्तर पर पटका की संघर्ष में ज़िन्दगी बसर करने वाले शकील मिया बिस्तर छोड़ ही नही सके। बिमारी के दो साल तक तो उन्होंने दूकान पर आमद अपनी चंद घंटो की ही सही बनाये रखा था। मगर पिछले एक साल से उनकी गद्दी पर उनका बेटा बाबु उनकी कमी को पूरा करने की कोशिश करता रहता है। बेटो ने पिता के इलाज में कोई कसर नही छोड़ी। मगर हयात ने इतना ही वक्त दिया था शकील मियाँ को। आज शनिवार की रात इशा के वक्त उनका इन्तेकाल हो गया। नमाज़-ए-जनाज़ा कल बाद नमाज़ जोहर मस्जिद अल-कुरैश में अदा होगी और मिटटी रहीम शाह बाबा की तकिया पर पड़ेगी।
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…