शाहीन बनारसी
वाराणसी: टिकट बटवारे को लेकर वाराणसी में समाजवादी पार्टी कई किश्तों में बिखरती हुई दिखाई दे रही है। दो चार वार्ड छोड़ दे तो अधिकतर समाजवादी के कद्दावर कार्यकर्ता इस टिकट बटवारे को लेकर नाराज़ है। लगभग हर एक वार्ड में सपा को अपने ही बागियों से मुकाबिल होना पड़ रहा है। इसमें सबसे बड़ा झटका समाजवादी पार्टी को लोहता में लगा है।
इम्तेयाज़ फारुकी ने इस सम्बन्ध में कहा कि ‘जिस व्यक्ति का अपराधिक इतिहास है, पूरी हिस्ट्रीशीट है, कांग्रेस कार्यकर्ता रहा है, उसको अचानक हेलीकाफ्टर से लाकर वाराणसी में पार्टी के कर्ताधर्ताओ ने उसकी पत्नी को टिकट दे दिया और प्रत्याशी घोषित कर दिया। पार्टी के स्थापना काल से हमारा परिवार समाजवादी है और रहेगा। मगर हम ऐसे प्रत्याशी को समर्थन नही कर सकते जिसका इतना बड़ा अपराधिक इतिहास हो।’
इम्तेयाज़ फारुकी ने कहा कि ‘पार्टी अगर किसी भी सक्रिय कार्यकर्ता को टिकट देती तो हर बार की तरह मैं तन मन धन से उस प्रत्याशी के साथ लगता और उसको जितवा कर सदन में भेजता। मगर मैं किसी ऐसे व्यक्ति के लिए मत नही मांग सकता हु जो इम्पोर्टेड कैंडिडेट हो और कांग्रेस से अचानक सपा का कार्यकर्ता बन गया हो। जब उसको कांग्रेस से टिकट नही मिला तो उसने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले लिया और हमारे स्थानीय नेताओं ने दशको से पार्टी के लिए पसीना बहा रहे कार्यकर्ताओं को अनदेखा कर दिया। इसी कारण हमने अपना खुला समर्थन वसीम अकरम जो एक बुनकर नेता है और संघर्षशील व्यक्ति है। समाजवादी पार्टी के पुराने कार्यकर्ता है की पत्नी निर्दल प्रत्याशी करिश्मा बानो को दिया है। मैं अपने तमाम समर्थको और आम जनता से उनको वोट देने की अपील करता हु।
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…
माही अंसारी वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार विभिन्न उपायों पर जोर दे रही…
ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…