Varanasi

सपा को वाराणसी में एक और झटका, लोहता के प्रधान रहे इम्तियाज़ फारुकी का निर्दल प्रत्याशी वसीम अकरम की पत्नी करिश्मा को समर्थन, कहा पार्टी ने हैलीकॉप्टर से लाकर इम्पोर्टेड कैंडिडेट एक हिस्ट्रीशीटर की पत्नी को टिकट दिया, उसका समर्थन नही कर सकता

शाहीन बनारसी

वाराणसी: टिकट बटवारे को लेकर वाराणसी में समाजवादी पार्टी कई किश्तों में बिखरती हुई दिखाई दे रही है। दो चार वार्ड छोड़ दे तो अधिकतर समाजवादी के कद्दावर कार्यकर्ता इस टिकट बटवारे को लेकर नाराज़ है। लगभग हर एक वार्ड में सपा को अपने ही बागियों से मुकाबिल होना पड़ रहा है। इसमें सबसे बड़ा झटका समाजवादी पार्टी को लोहता में लगा है।

वार्ड नम्बर 52 लोहता में समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता और निवर्तमान प्रधान इम्तेयाज़ फारुकी ने टिकट बटवारे से नाराज़ होकर आज अपना समर्थन बुनकर नेता और निर्दल प्रत्याशी करिश्मा को देने का एलान किया है और करिश्मा के पति वसीम अकरम के साथ क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुट गए है। उन्होंने वोटरों से करिश्मा को वोट देने की अपील किया है।

इम्तेयाज़ फारुकी ने इस सम्बन्ध में कहा कि ‘जिस व्यक्ति का अपराधिक इतिहास है, पूरी हिस्ट्रीशीट है, कांग्रेस कार्यकर्ता रहा है, उसको अचानक हेलीकाफ्टर से लाकर वाराणसी में पार्टी के कर्ताधर्ताओ ने उसकी पत्नी को टिकट दे दिया और प्रत्याशी घोषित कर दिया। पार्टी के स्थापना काल से हमारा परिवार समाजवादी है और रहेगा। मगर हम ऐसे प्रत्याशी को समर्थन नही कर सकते जिसका इतना बड़ा अपराधिक इतिहास हो।’

इम्तेयाज़ फारुकी ने कहा कि ‘पार्टी अगर किसी भी सक्रिय कार्यकर्ता को टिकट देती तो हर बार की तरह मैं तन मन धन से उस प्रत्याशी के साथ लगता और उसको जितवा कर सदन में भेजता। मगर मैं किसी ऐसे व्यक्ति के लिए मत नही मांग सकता हु जो इम्पोर्टेड कैंडिडेट हो और कांग्रेस से अचानक सपा का कार्यकर्ता बन गया हो। जब उसको कांग्रेस से टिकट नही मिला तो उसने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले लिया और हमारे स्थानीय नेताओं ने दशको से पार्टी के लिए पसीना बहा रहे कार्यकर्ताओं को अनदेखा कर दिया। इसी कारण हमने अपना खुला समर्थन वसीम अकरम जो एक बुनकर नेता है और संघर्षशील व्यक्ति है। समाजवादी पार्टी के पुराने कार्यकर्ता है की पत्नी निर्दल प्रत्याशी करिश्मा बानो को दिया है। मैं अपने तमाम समर्थको और आम जनता से उनको वोट देने की अपील करता हु।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

13 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

13 hours ago