अनिल कुमार
नालंदाः बिहार शरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद प्रशासनिक कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में एसआईटी के द्वारा कार्रवाई करते हुए शोभायात्रा के आयोजक एवं बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार के घर पुलिस द्वारा कल कुर्की जब्ती की कार्यवाही की जा रही थी। पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही शुरू ही किया था कि कुंदन खुद थाने पंहुचा और अपने आप को पुलिस के हवाले कर डाला।
गौरतलब है कि नौ आरोपियों के कुर्की के लिए कुल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति एसडीएम के द्वारा किया गया है। अयोध्या नगर निवासी कुंदन कुमार ने लहेरी थाना में मथुरिया मोहल्ला निवासी कृष्णा कुमार ने कोतवाली थाना पटना में सरेंडर किया। जबकि गगन दीवान निवासी शेरू, चांद, राशिद ने लहेरी थाना में सरेंडर किया। वहीं मनीष वर्मा और सोनू वर्मा ने सोहसराय में सरेंडर किया। जबकि फरार पप्पू और मुन्ना के घर कुर्की जब्ती हुई। पुलिस ने अब तक हिंसा में 130 से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
मगर सवाल ये अभी भी है कि क्या पुलिस इन दंगा अभियुक्तों से इस राज़ को उगलवा पाएगी कि आखिर किस शय के बल पर इस प्रकार से दंगे किये। आखिर बिहार शरीफ की अजीजिया लाइब्रेरी में आग किसने लगाया। आग लगाने वाले दंगाईयो को क्या उन किताबों की कीमत पता थी जिनको उन्होंने ख़ाक के ढेर में तब्दील कर दिया। बेशक उन किताबो के एक हर्फ़ की भी कीमत उनको मालूम होती तो शायद ऐसे सांप्रदायिक रूप में वह नही होते। इंतज़ार तो इस बात का है कि क्या एसआईटी इस बात का खुलासा कर पायेगी कि आखिर इस हिंसा का असली मास्टर माइंड कौन है?
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…