National

गौहत्या के मामले में युपी पुलिस को मिला था ‘गोबर’, फारेंसिक ने कहा ‘हम गोबर की जाँच नहीं करते, अदालत में हुई पुलिस की जमकर फजीहत, आरोपी को मिली अग्रिम ज़मानत

फारुख हुसैन

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट में गोहत्या से जुड़ा एक अजीब केस आया जिसमे उत्तर प्रदेश पुलिस को जमकर फटकार भी पड़ी। पुलिस ने गोहत्या के मामले में सबूत के तौर पर गाय का गोबर फारेंसिक भेजा जिसके लिए फारेंसिक ने लिखकर दे दिया कि हम गोबर की जाँच नही करते। इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमकर उत्तर प्रदेश पुलिस को फटकार लगाते हुवे डीजीपी को कहा है कि वह जाँच अधिकारियो को उनका कर्त्तव्य याद दिलाये।

इलाहाबाद हाई कोर्ट में जस्टिस मो0 फैज आलम खान अदालत में निजामुद्दीन उर्फ़ जुगाडू ने गो-हत्या के मामले में अग्रिम ज़मानत अर्जी दाखिल किया था जिस पर आज सुनवाई के दरमियान जस्टिस खान ने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं की गई है। गायो बछड़ो को गाँवों में पालना आम बात है। भले ही लोगो का जाति धर्म कुछ हो। राज्य का कर्त्तव्य निष्पक्ष जाँच सुनिश्चित करना है। मामले में गोहत्या कानून का दुरूपयोग हुआ है।अदालत ने आरोपी निजामुद्दीन उर्फ़ जुगाडू को इस मामले में अग्रिम ज़मानत स्वीकृत किया है।

अदालत मामले के एक आरोपी निजामुद्दीन की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी। उन पर यूपी गोहत्या निवारण अधिनियम की धारा 3, 5 और 8 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अभियोजन पक्ष की दलील थी कि 16 अगस्त, 2022 को मामले के चार आरोपियों ने एक आरोपी जमाल के गन्ने के खेत में एक बछड़े को काट दिया था। पुलिस का कहना था कि मौके पर पहुंचने वाले पहले मुखबिर को ‘एक रस्सी और अर्ध-पचा हुआ गोबर’ मिला था। एफआईआर में यह भी कहा गया है कि कुछ ग्रामीणों ने आरोपी को एक बछड़े को खेत में ले जाते हुए देखा था।

मामले में जांच अधिकारी को मौके पर एक रस्सी और गाय का गोबर मिला था। अधिकारियों ने गाय के गोबर को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भी भेजा था और जाँच का अनुरोध किया, मगर लैब ने यह कहते हुए इस अनुरोध को ठुकरा दिया कि वह गाय के गोबर का विश्लेषण नहीं करती है। अदालत ने कहा कि एफआईआर केवल ‘संदेह और आशंका’ पर दर्ज की गई थी। अदालत ने कहा कि आवेदक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के हथियार बनाने वाली फक्ट्री में धमाके से 12 की मौत, कई घायल

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के उत्तरी-पश्चिमी इलाके में हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री में धमाका…

20 mins ago

इसराइल ने किया पुष्टि कि उसी ने तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनिया का करवाया था क़त्ल

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने पुष्टि की है कि उसी ने ईरान के तेहरान में…

45 mins ago

उत्तराधिकारी कौन की चर्चा के बीच तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा ‘मैं 110 साल तक जियूँगा’

आदिल अहमद डेस्क: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की बढ़ती उम्र की वजह से ये चर्चा…

60 mins ago