National

गौहत्या के मामले में युपी पुलिस को मिला था ‘गोबर’, फारेंसिक ने कहा ‘हम गोबर की जाँच नहीं करते, अदालत में हुई पुलिस की जमकर फजीहत, आरोपी को मिली अग्रिम ज़मानत

फारुख हुसैन

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट में गोहत्या से जुड़ा एक अजीब केस आया जिसमे उत्तर प्रदेश पुलिस को जमकर फटकार भी पड़ी। पुलिस ने गोहत्या के मामले में सबूत के तौर पर गाय का गोबर फारेंसिक भेजा जिसके लिए फारेंसिक ने लिखकर दे दिया कि हम गोबर की जाँच नही करते। इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमकर उत्तर प्रदेश पुलिस को फटकार लगाते हुवे डीजीपी को कहा है कि वह जाँच अधिकारियो को उनका कर्त्तव्य याद दिलाये।

इलाहाबाद हाई कोर्ट में जस्टिस मो0 फैज आलम खान अदालत में निजामुद्दीन उर्फ़ जुगाडू ने गो-हत्या के मामले में अग्रिम ज़मानत अर्जी दाखिल किया था जिस पर आज सुनवाई के दरमियान जस्टिस खान ने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं की गई है। गायो बछड़ो को गाँवों में पालना आम बात है। भले ही लोगो का जाति धर्म कुछ हो। राज्य का कर्त्तव्य निष्पक्ष जाँच सुनिश्चित करना है। मामले में गोहत्या कानून का दुरूपयोग हुआ है।अदालत ने आरोपी निजामुद्दीन उर्फ़ जुगाडू को इस मामले में अग्रिम ज़मानत स्वीकृत किया है।

अदालत मामले के एक आरोपी निजामुद्दीन की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी। उन पर यूपी गोहत्या निवारण अधिनियम की धारा 3, 5 और 8 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अभियोजन पक्ष की दलील थी कि 16 अगस्त, 2022 को मामले के चार आरोपियों ने एक आरोपी जमाल के गन्ने के खेत में एक बछड़े को काट दिया था। पुलिस का कहना था कि मौके पर पहुंचने वाले पहले मुखबिर को ‘एक रस्सी और अर्ध-पचा हुआ गोबर’ मिला था। एफआईआर में यह भी कहा गया है कि कुछ ग्रामीणों ने आरोपी को एक बछड़े को खेत में ले जाते हुए देखा था।

मामले में जांच अधिकारी को मौके पर एक रस्सी और गाय का गोबर मिला था। अधिकारियों ने गाय के गोबर को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भी भेजा था और जाँच का अनुरोध किया, मगर लैब ने यह कहते हुए इस अनुरोध को ठुकरा दिया कि वह गाय के गोबर का विश्लेषण नहीं करती है। अदालत ने कहा कि एफआईआर केवल ‘संदेह और आशंका’ पर दर्ज की गई थी। अदालत ने कहा कि आवेदक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

1 day ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

1 day ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

1 day ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

1 day ago