अनिल कुमार
पटना: बिहार के नालंदा और सासाराम में राम नवमी के जुलूस के दौरान छिड़ी हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार अब बंगाल के रास्ते पर चल पड़ा है। उन्होंने कहा कि जैसे बंगाल में हिंदुओं में डर का मौहाल है, पलायन हो रहा है, वैसा ही अब बिहार में हो रहा है।
नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह ज़िला है। गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को ये नहीं पता था कि राम नवमी के जुलूस पर पथराव करने की तैयारी पहले से की जा रही है तो वो किस बात के मुख्यमंत्री हैं, उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मुख्यमंत्री जी आप कह दें कि आप सिर्फ़ मुसलमानों के मुख्यमंत्री हैं, आप कह दें कि हिंदू नालंदा छोड़ दें। वहां आपको वोट देने वाले हिंदू भी हैं। सासाराम में रात में भी ब्लास्ट हुआ है। आख़िर पुलिस क्या कर रही है।”
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की प्रशासन पर पकड़ नहीं है, इसलिए अगर वे नालंदा नहीं बचा पाए, वहां के हिंदुओं को नहीं बचा पाए तो क्या नालंदा के हिंदू सब छोड़कर भाग जाएं? उन्होंने कहा कि अगर राम नवमी नालंदा में न मने तो क्या पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया में मने?
माही अंसारी वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार विभिन्न उपायों पर जोर दे रही…
ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…
माही अंसारी डेस्क: कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन इलाक़े में स्थित एक हिंदू मंदिर के…
आफताब फारुकी डेस्क: सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले…