Crime

किसी बात पर हुआ विवाद तो उसने दुपट्टे से गला कस किया युवती की हत्या और फेक दिया शव को सीवर चेंबर में, फिर पंहुचा जैतपुरा थाने और पुलिस को बताया कि ‘ऐसे मैंने हत्या कर दिया’

ए0 जावेद  

वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट जैतपुरा थाने और पुलिस महकमे में उस समय हडकंप की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक युवक थाना जैतपुरा पंहुचा और खुद को हत्या अभियुक्त बताते हुवे कहने लगा कि मैंने इस तरीके से युवती की हत्या कर दिया है। जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हडकंप मच गया और आनन फानन में एसीपी चेतगंज सहित डीसीपी काशी मौके पर पहुचे।

मामले की जानकारी होने के बाद थाना जैतपुरा प्रभारी मथुरा राय मय फ़ोर्स युवक द्वारा बताये गए स्थल पर गए तो उन्होंने देखा कि एक युवती की लाश मकान के सीवर चेंबर में पड़ी है। युवती का हाथ, पैर और मुह दुपट्ठे से बंधा हुआ था। शव औंधी स्थित में भवन के सीवर चेंबर में मिली। पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस मामले की अन्य स्तर पर भी छानबीन कर रही है। अभियुक्त पुलिस हिरासत में है।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज स्थित बागेश्वरीदेवी मंदिर इलाके में एक कालोनी में 20 वर्षीय सोनम और उसकी माँ झाड़ू पोछा और बर्तन धोने का काम करती है। दोनों मिर्ज़ापुर जनपद के चुनार स्थित उस्मानपुर की रहने वाली है। भवनस्वामी राम कमल सोनकर इसी भवन में साडी का कारखाना भी चलवाते है। इस कारखाने में रिजवान पावरलूम के साडी कटिंग का काम करता है। आज किसी बात पर रिजवान और सोनम के बीच कुछ विवाद हुआ था। जिसके बाद सोनम का गला रिजवान के उसके ही दुपट्टे से कस कर उसकी हत्या कर दिया और शव को सीवर चेंबर में फेक दिया। इसके बाद रिजवान ने थाने जाकर घटना की जानकारी पुलिस को दिया।

थाना प्रभारी जैतपुरा मथुरा राय के अनुसार रिजवान ने घटना की जानकारी देते हुवे अपना जुर्म कबूल किया। जिसके बाद मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दिया गया। मौके पर जानकारी होने के बाद डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी चेतगंज मौके पर पहुचे। मौका मुआयना के बाद घटना में साक्ष्य संकलन हेतु फारेंसिक टीम को बुलाया गया और शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

इस घटना के सम्बन्ध में मृतक सोनम की माँ ने बताया कि उसकी बेटी सोनम (20) मेरे साथ ही झाड़ू-पोछा और बर्तन करती है। सुनीता ने बताया कि हम और वो दोनों एक साथ राम कमल सोनकर के घर काम करने जाते थे। आज मुझे थोड़ा सा लेट हुआ तो सोनम पहले चली गयी लेकिन जब मै राम कमल सोनकर घर पहुंची तो उसकी बीवी ने कहा तुम्हारी बेटी का मर्डर हो गया। बेटी की मौत के बाद मां सुनीता ने राम कमल सोनकर, उसके बेटे और कारीगरों के साथ ही साथ उसकी पत्नी पर भी हत्या का आरोप लगाया है। उसने कहा कि यदि वो लोग सही हैं तो मेरी बेटी जो वहां काम करती थी उसके लिए थाने क्यों नहीं आये? वही पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर हत्या और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

2 days ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

2 days ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

2 days ago