आदिल अहमद
डेस्क: सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच जारी संघर्ष में भारतीय लोगों को सुरक्षित निकालने को लेकर कांग्रेस नेता सिद्धरमैया के ट्वीट का केंद्रीय विदेश मंत्री जयशंकर ने जवाब देते हुवे कहा है कि ‘लोगों की ज़िंदगी दांव पर लगी हैं, ऐसे में राजनीति न करें।’
बताते चले कि कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने एक ट्वीट में कहा था कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि पिछले कुछ दिनों से हक्की पिक्की समुदाय के लोग सूडान में बिना खाना-पानी के बेसहारा छोड़ दिए गए हैं और सरकार उन्हें वापस लाने के लिए अब भी क़दम नहीं उठा रही है।
सिद्धरमैया ने ट्वीट कर लिखा था कि ‘ऐसी ख़बर है कि कर्नाटक के हक्की पिक्की ट्राइब के 31 लोग गृह युद्ध की आग में झुलस रहे सूडान में फंसे हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस बोम्मई से अपील करता हूं कि वे तत्काल इन लोगों की वापसी सुनिश्चित करें।’
जयशंकर ने एक और ट्वीट में कहा कि उनके स्थानों की जानकारियां सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं की जा सकती। वहां चल रहे संघर्ष की वजह से उनकी आवाजाही प्रभावित है। उन्होंने कहा कि उनके लिए बनाई जाने वाली योजनाओं में सुरक्षा स्थिति का ख़ास ख़्याल रखना होता है। उनके हालात का राजनीतिकरण करना चिंताजनक है। कोई भी चुनावी हित विदेश में भारतीयों की सुरक्षा से बड़ा नहीं है।
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…
तारिक खान डेस्क: पंजाब और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि पीलीभीत…