आदिल अहमद
कानपुर: कानपुर नगर के बांसमंडी स्थित होजरी मार्किट ‘हमराज़’ में लगी आग में जहा कई सपने, कई अरमान और कई मेहनत जलकर ख़ाक हो गई। हर तरफ आंसू अपने सैलाब में सब कुछ डुबाने को बेताब था, सभी तरफ सब कुछ बर्बाद हो जाने की सिसकियाँ थी। इसी दरमियान सांस ले रही मौत के बीच में एक नही बल्कि 6 बेजुबानो की ज़िन्दगी थी। जिसके लिए पुलिस का मानवीय चेहरा देखने वाली आंखे ख़ुशी से नम हो गई।
उसको ऐसा करते डीसीपी कानपुर साउथ सलमान ताज पाटिल की नज़र पड़ गई। डीसीपी सलमान अपने उस कुतिया को देख कर उस बिल्डिंग में कुछ होने के शक से तुरंत वहा पहुचे। डीसीपी के पीछे पीछे उनके मातहत भी अन्दर दाखिल हुवे तो तो सभी पुलिसकर्मी हैरान रह गए। आग से बचते हुवे भवन के एक कोने में 6 बेजुबान पिल्ले (PUPPY) तड़प रहे थे। उनको तत्काल पुलिसकर्मियों ने नम तौलिया में बाँध कर उठाया और सभी को उठाकर बाहर निकाला। उनको पोछ कर देखा गया किसी को कोई क्षति नही हुई थी।
उसके बाद इन पपी को पुलिस कर्मियों के अगल बगल घूम रही उन बच्चो की माँ के साथ एक सुरक्षित जगह पर छोड़ा गया। जैसे ही बच्चे अपनी माँ के पास आये इनकी माँ ने उनको दुलार करना शुरू कर दिया। साथ ही जब छोड़ कर पुलिसकर्मी वापस आ रहे थे तो कुतिया उनको उन निगाहों से देख रही थी कि वह दिल से इनका आभार व्यक्त कर रही हो। इंसानियत के इस नजारे को देखकर सभी सभी की आंखें भर आई।
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…