Crime

सोनभद्र: जमीन विवाद में मनबढ़ों ने लाठी-डंडे से पीटकर किया अधेड़ की हत्या, आरोपी फरार, तफ्तीश में जुटी पुलिस

ईदुल अमीन

डेस्क: महज़ ज़मीन विवाद को लेकर विपक्षियो ने अधेड़ की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर डाला. मामला सोनभद्र में सदर कोतवाली क्षेत्र के कैथी गांव का है जहाँ आज शनिवार को जमीन विवाद में कुछ मनबढ़ों ने लाठी-डंडे से पीटकर अधेड़ की हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कैथी गांव निवासी नन्द कुमार का जमीन को पड़ोसी गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। इसी विवादित भूमि पर बोई गई गेहूं की फसल को दूसरे पक्ष के लोग काट रहे थे। आरोप है कि नन्द कुमार ने उन्हें गेहूं काटने से मना किया तो विपक्षियों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में नन्द कुमार के सिर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शोर गुल सुनकर अन्य लोग पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए।

घटना की सूचना पाकर सदर कोतवाल मनोज कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि नन्द कुमार के पुत्र अनिल ने तीन सगे भाइयों समेत पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Banarasi

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

12 hours ago