तारिक खान
डेस्क: अभी अभी अतीक और अशरफ की नमाज़-ए-जनाज़ा मुकम्मल हो चुकी है। दोनों के मय्यत को अगल बगल खुदी कब्रों में उतारा जा चूका है और पटरा लगने के बाद मिटटी देने का सिलसिला जारी हो गया। खबर लिखे जाने तक मिटटी पड़ चुकी है और फतेहा का दौर जारी है। इस दरमियान कुछ मीडिया हाउस की सनसनी में चंद नकाबपोश महिलाओं को देख कर अफवाह उडी कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन मिटटी में शामिल होने आई है। जो चंद लम्हों में ही अफवाह साबित हुई।
देखे वीडियो:
इसके पहले अतीक और अशरफ के शव भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोस्टमार्टम के बाद कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान लाया गया। शव को दफ़नाने की प्रक्रिया में पहले दोनों मय्यत को गुस्ल दिया गया। इस दरमियान अंतिम संस्कार हेतु बाल सुधार गृह में बंद अतीक के दोनों नाबालिग बेटे अबान और एजाम को कब्रिस्तान लाया गया है। अबान और एजाम उस एम्बुलेंस में आये जिसमे अतीक का शव था। अतीक के और अशरफ के शव को कब्रिस्तान के अन्दर ले जाया गया है। जहा शवो के गुस्ल और उनके नमाज़-ए-जनाज़ा अदा किया गया। अतीक के दोनों नाबालिग बेटे अबान और एजाम शवो के पास पुलिस अभिरक्षा में मौजूद रहे।
वही सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम में अतीक के शरीर से 8 गोलियां और अशरफ के जिस्म से 5 गोलियां निकली है। मामले में 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस हत्याकांड के तार सुन्दर भाटी गैंग से जुड़ते दिखाई दे रहे है।
बताते चले कि पुलिस अभिरक्षा में कल देर रात अतीक को मेडिकल हेतु लाये जाने पर मीडिया कर्मियों के भेष में आये तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर हमला करके उनकी हत्या कर दिया था। हमलावर गोलिया चलाते समय धार्मिक नारे लगा रहे थे। पुलिस ने मौके से तीनो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में अभी और पड़ताल कर रही है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…