National

अतीक और अशरफ हत्याकांड में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी कर माँगा यूपी पुलिस से रिपोर्ट

ईदुल अमीन

डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कल मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ की प्रयागराज में हत्या के मामले में नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर से चार सप्ताह के भीतर हत्या से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

आयोग ने अतीक़ और अशरफ़ की हत्या से संबंधित हर जानकारी मांगी है। संस्था ने अतीक़ और अशरफ़ के ख़िलाफ़ जो शिकायतें और प्राथमिकियां दर्ज हैं, उसकी कॉपी भी मांगी है। उनकी मेडिकल रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, विसरा जांच की रिपोर्ट, मजिस्ट्रट जांच रिपोर्ट समेत अन्य सभी जानकारियां मांगी हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ज़िले में बीते शनिवार अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ अहमद की सनसनीख़ेज अंदाज़ में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिस वक्त अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ पर हमला हुआ, उस वक्त पुलिसकर्मी उन्हें मेडिकल चेक-अप के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल लेकर आए थे। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।

pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

7 hours ago