Politics

बिहार के सीएम नितीश कुमार और तेजस्वी यादव ने विपक्षी एकता के तरफ बढ़ाया एक और कदम, किया ममता बनर्जी से मुलाकात, बोली ममता ‘मीडिया सपोर्ट और झूठ से भाजपा हीरो बनी है, सबको एक साथ आना है’

तारिक खान

डेस्क: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी एकता को लेकर उठ रही शंकाओं का शायद कुछ समाधान होता दिखाई दे रहा है। इस क्रम में पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात किया था। आज बिहार के सत्तारूढ़ दोनों नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कोलकाता में ममता बनर्जी से मुलाकात करने पहुचे।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि सभी समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना होगा और एकजुट होकर भाजपा से लड़ना होगा। ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने नीतीश कुमार से अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें। हमें एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं। मैंने तो पहले ही कह दिया है कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है, मैं चाहती हूं कि बीजेपी जीरो बन जाए। मीडिया के सपोर्ट और झूठ से वे बड़े हीरो बन गए हैं।”

ममता बनर्जी के साथ मुलाकात को बहुत सकारात्मक बताते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ‘हमने बातचीत की है, विशेष रूप से सभी दलों के एक साथ आने और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पूरी तैयारी कर रहे हैं। आगे जो भी किया जाएगा, देशहित में किया जाएगा।’ जो लोग अभी शासन कर रहे हैं, उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है। ये सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं। देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है।

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि सभी को सतर्क होना है इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं। आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे। जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार कोलकाता के बाद देर शाम तक लखनऊ भी जायेंगे, जहां वो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। इससे पहले, नीतीश कुमार ने महीने की शुरुआत में दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर जाकर राहुल गांधी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। इसके बाद, वो दिल्ली के सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे।

वहीं, पिछले महीने कोलकाता में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान अखिलेश और ममता बनर्जी की भी मुलाकात हुई थी। हालांकि, मुलाकात के बाद ममता ने कहा था कि टीएमसी 2024 में अकेले चुनाव लड़ेगी। लेकिन इसके बाद ममता ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी से भी कुछ दिन पूर्व मुलाकात की थी, जबकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कुछ महीने पूर्व तेलंगाना के सीएम केसीआर से भी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में मुलाकात की थी।

pnn24.in

Recent Posts

पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पीलीभीत में हुई मुठभेड़, तीन संदिग्ध खालिस्तानी चरमपंथियों की मौत

तारिक खान डेस्क: पंजाब और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि पीलीभीत…

49 mins ago

ब्राजील में हुई विमान दुर्घटना में एक ही परिवार के 10 लोगो की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: ब्राज़ील के ग्रैमाडो शहर में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10…

58 mins ago

लाल सागर के ऊपर अमेरिकी लड़ाकू विमान अपनी ही ‘फ्रेंडली फायर’ में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, अमेरिका ने किया हुती के ठिकानों पर हमला

फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…

22 hours ago

असम पुलिस ने बाल विवाह के आरोप में बीती रात किया 416 लोगो को गिरफ्तार

आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…

23 hours ago

अरे गजब: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘महतारी वन्दन योजना’ के तहत सनी लियोन को मिल रहा हर महीने एक हज़ार रुपया

तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…

24 hours ago

फलस्तीन के अधिकारियों का दावा ‘गज़ा में युद्धविराम और बंधको की रिहाई के लिए वार्ता आखरी दौर में’

आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…

1 day ago