Bihar

और बढ़ी बिहार के मनीष कश्यप की मुश्किलें, युट्यूबर और उसके दो मित्रो पर एक और गम्भीर आरोप में मुकदमा हुआ दर्ज

अनिल कुमार

पटना: बिहार के प्रवासी श्रमिको पर तमिलनाडु में हिंसा का झूठ फैलाने का मुख्य आरोपी भाजपा से सम्बन्धित युवक और यट्यूबर मनीष कश्यप फिलहाल जेल में है और बिहार की जेल से उसको तमिलनाडु पुलिस पूछताछ के लिए लेकर अपने यहाँ गई है। वही मनीष कश्यप ने खुद की ज़मानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर किया है। मगर मनीष कश्यप की मुश्किलें और भी बढती दिखाई दे रही है।

मंगलवार 4 अप्रैल को यूट्यूबर मनीष कश्यप पर एक और ऍफ़आईआर दर्ज़ हुई है। इस बार मनीष कश्यप पर आरोप लगा है कि महात्मा गांधी के लिए उसने अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। अहमदाबाद में रहने वाले निशांत वर्मा ने मनीष कश्यप के साथ उनके दो दोस्तों रवि पुरी और अमित सिंह को भी नामज़द किया है।

ऍफ़आईआर के अनुसार निशांत वर्मा एक समाजसेवी हैं। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को दी लिखित शिकायत में उन्होंने कहा था कि मनीष कश्यप ने 2016 में महात्मा गांधी को अपशब्द बोले थे। और इसका एक वीडियो भी है। शिकायतकर्ता के मुताबिक वीडियो में मनीष कश्यप और उनके दो दोस्तों ने महात्मा गांधी की मौत पर जश्न मनाने की बात कही है। निशांत ने पुलिस को एक पेन ड्राइव भी दी है, जिसमें ये वीडियो था। इसी वीडियो के आधार पर  EOU ने मनीष कश्यप, रवि पुरी और अमित सिंह को नामजद किया है।

बताते चले कि मनीष कश्यप ने 18 मार्च को बिहार के जगदीशपुर में सरेंडर किया था। कुछ समय पहले तमिलनाडु में रह रहे बिहार के मजदूरों की कथित पिटाई की अफवाहें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी थीं। कई वीडियो वायरल हुए थे जिनके आधार पर ये दावा किया जा रहा था। लेकिन बाद में तमिलनाडु और बिहार की सरकारों और पुलिस ने इन वीडियो को ‘स्क्रिप्टेड’ और फर्जी करार दिया। मनीष पर आरोप है कि उन्होंने भी बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमलों के ऐसे ‘स्क्रिप्टेड’ वीडियो और खबरें वायरल किए थे।

pnn24.in

Recent Posts

छत्तीसगढ़: चावल चोरी के शक में दलित व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…

11 mins ago

तुर्की के हथियार बनाने वाली फक्ट्री में धमाके से 12 की मौत, कई घायल

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के उत्तरी-पश्चिमी इलाके में हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री में धमाका…

58 mins ago

इसराइल ने किया पुष्टि कि उसी ने तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनिया का करवाया था क़त्ल

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने पुष्टि की है कि उसी ने ईरान के तेहरान में…

1 hour ago

उत्तराधिकारी कौन की चर्चा के बीच तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा ‘मैं 110 साल तक जियूँगा’

आदिल अहमद डेस्क: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की बढ़ती उम्र की वजह से ये चर्चा…

2 hours ago