Special

भाजपा नेता की कार के कारण फंसी एम्बुलेंस, मरीज़ की मौत, परिजनों ने की आपत्ति तो नेता जी ने दी जमकर गालिया, कहा ‘भाजपा में हूँ, 2 मिनट में हस्ती मिटा दूंगा’, सपा ने वीडियो ट्वीट कर कहा ‘सम्भाले अपने गुंडों को’

तारिक़ खान/ईदुल अमीन

डेस्क: जब से भाजपा सत्ता में आई है उके बाद से चाहे वह छोटा नेता हो, या फिर बड़ा नेता, सबके बस एक ही शब्द होते है कि ‘जनता सर्वोपरि’। मगर ज़मीनी हकीकत देखे तो आम जनता को काफी भाजपा नेता और उनके परिजन समझते ही नही है और खुद को लोकशाही का नही बल्कि राजशाही का प्रतिनिधि मान बैठते है। प्रशासनिक अमला कोई बड़ी कार्यवाही नही करता तो सत्ता का खौफ दिखाने की कई घटनाओं का सोशल मीडिया साक्षी बना है।

वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष सरकार पर जमकर हमलावर है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधते हुवे इसको सत्ता का नशा कहा है। समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैडल से वीडियो पोस्ट करते हुवे लिखा गया है कि

‘योगी जी संभालिए अपने गुंडों को, ये सीतापुर के मिश्रिख में भाजपा नेता की कार ने एंबुलेंस का रास्ता बाधित कर दिया, जिसके कारण मरीज की मौत हो गई। पीड़ितों ने जब भाजपा नेता का विरोध किया तो भाजपा नेता ने दबंगई, गुंडई दिखाते हुए पीड़ितों को जान से मारने की धमकी, मां-बहन की गाली दी।’

वही इसी वीडियो का कुछ भाग ट्वीट करते हुवे समाजवादी पार्टी ने लिखा है कि ‘क्रोधित भाजपा नेता यहीं पर नहीं रुके, पीड़ितों से कहा कि “भंगी” बना दूंगा, दलित समाज के प्रति इन भाजपाइयों की सोच और गुंडागर्दी के कारण लोगों की जाती जान के मामले सामने हैं, ये सब योगीराज में सत्ता के नशे के परिणामस्वरूप 6 साल से अनवरत हो रहा है, योगी जी को शर्म तो आती नहीं ?’

क्या है सोशल मीडिया पर वायरल मामला

सोशल मीडिया पर जमकर सोशल वायरल वायरल हो रहा यह वीडियो सीतापुर के मिश्रिख़ का बताया जा रहा है। जहा एक मरीज़ की स्थिति गम्भीर होने के कारण उसको जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया। मरीज़ एम्बुलेंस में था और एम्बुलेंस के आगे एक कार खडी थी। वीडियो के साथ दावा है कि स्थिति ऐसी थी कि कार हटने के बाद ही एम्बुलेस जा सकती थी। मगर जब तक कार हटे तब तक काफी देर हो चुकी थी और मरीज़ की एम्बुलेंस में ही मौत हो गई।

मरीज़ के मौत पर परिजनों और एम्बुलेंस चालाक ने जब कार मालिक से कहा तो कार के मालिक जो खुद को भाजपा नेता बता रहे थे का पारा सातवे आस्मां पर पहुच गया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरीके से भाजपा नेता खुद को बताने वाले व्यक्ति ने मरीज़ के परिजनों और एम्बुलेस चालक को धर के अपने लफ्जों से ऐसा मसला जैसे वह इन्सान नही कोई मच्छर मक्खी हो। ज़बरदस्त तरीके से मां बहन की गालियां दिया और धमकी भी दे डाली कि ‘भाजपा में हूं 2 मिनट में भंगी बना दूंगा।’

वायरल होते वीडियो में साफ़ साफ़ सुना जा सकता है कि एंबुलेंस का ड्राइवर और मृतक के परिजनों से कहा कि ‘मैं भाजपा में हूं, रामकिंकर सिंह का भाई हु, उमेश शुक्ला कहते है मुझको, लोग मेरे नाम से हग-मूत देते है। डीएम एसपी से कहकर इतने मुक़दमे लगवा दूंगा कि कि जिंदगी नास कर दूंगा। सीतापुर में रहने नही दूंगा।’ इस दरमियान नेता जी ने जमकर माँ बहन की गालियों से जो नवाज़ा वो अलग ही था। बताते चले कि रामकिंकर सिंह मिश्रिख के ब्लाक प्रमुख है।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

4 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

6 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

8 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago