आफताब फारुकी
डेस्क: दिल्ली के जंतर-मंतर पर रविवार को भी पहलवानों का प्रदर्शन जारी रहा। कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस एफ़आईआर कर चुकी है, लेकिन पहलवानों ने अपना धरना खत्म नही किया है। उनकी मांग है कि जब तक भाजपा सांसद की गिरफ़्तारी नहीं होती वे प्रदर्शन जारी रखेंगे।
पुनिया ने कहा कि ‘ख़ाप पंचायत, किसान संगठन-मजदूर संगठन, पूरा भारत इंसाफ़ दिलाने के लिए घर से बाहर निकलकर साथ दे रहा है। ये लड़ाई कितनी भी लंबी चले हम लड़ने को तैयार हैं।’ कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकीं फोगाट ने कहा, ‘किसान संगठन हमारा समर्थन कर रहे हैं, हमारा हौसला बढ़ा रहे हैं। हमें विश्वास दिला रहे हैं कि हम सब आपके साथ हैं। यही हमारी ताकत है।’
उन्होंने कहा, ”देश के करोड़ों लोग हमारे समर्थन में बैठे हैं, ये हमारे मन की बात सुन रहे हैं। यही हमारी ताकत है। वहीं, दिन में सिंह ने पहलवानों के प्रदर्शन पर कहा कि अब ये लड़ाई खिलाड़ियों के हाथ से निकल चुकी है और राजनीतिक लड़ाई बन गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई को उन्होंने बताया कि ‘अब राजनीतिक पार्टियों का इसमें प्रवेश हो चुका है, जिसके लक्षण मुझे पहले दिन से दिखाई दे रहे थे। मैं देख पा रहा था कि ये खिलाड़ियों की स्वयं की आवाज़ नहीं है, ये आवाज़ बनाई और सिखाई गई है।’
ईदुल अमीन डेस्क: वक्फ़ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी ने अपनी मंज़ूरी…
शफी उस्मानी डेस्क: दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में सोमवार शाम चार मंजिला इमारत गिर गई।…
एम0 आर0 खान डेस्क: गांधीवादी और वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल का गुरुवार (23 जनवरी) को…
मो0 कुमेल डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली…
फारुख हुसैन डेस्क: सोमवार यानी आज से उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया…
आफताब फारुकी डेस्क: प्रवासियों के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद कोलंबिया…