आफताब फारुकी
डेस्क: दिल्ली के जंतर-मंतर पर रविवार को भी पहलवानों का प्रदर्शन जारी रहा। कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस एफ़आईआर कर चुकी है, लेकिन पहलवानों ने अपना धरना खत्म नही किया है। उनकी मांग है कि जब तक भाजपा सांसद की गिरफ़्तारी नहीं होती वे प्रदर्शन जारी रखेंगे।
पुनिया ने कहा कि ‘ख़ाप पंचायत, किसान संगठन-मजदूर संगठन, पूरा भारत इंसाफ़ दिलाने के लिए घर से बाहर निकलकर साथ दे रहा है। ये लड़ाई कितनी भी लंबी चले हम लड़ने को तैयार हैं।’ कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकीं फोगाट ने कहा, ‘किसान संगठन हमारा समर्थन कर रहे हैं, हमारा हौसला बढ़ा रहे हैं। हमें विश्वास दिला रहे हैं कि हम सब आपके साथ हैं। यही हमारी ताकत है।’
उन्होंने कहा, ”देश के करोड़ों लोग हमारे समर्थन में बैठे हैं, ये हमारे मन की बात सुन रहे हैं। यही हमारी ताकत है। वहीं, दिन में सिंह ने पहलवानों के प्रदर्शन पर कहा कि अब ये लड़ाई खिलाड़ियों के हाथ से निकल चुकी है और राजनीतिक लड़ाई बन गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई को उन्होंने बताया कि ‘अब राजनीतिक पार्टियों का इसमें प्रवेश हो चुका है, जिसके लक्षण मुझे पहले दिन से दिखाई दे रहे थे। मैं देख पा रहा था कि ये खिलाड़ियों की स्वयं की आवाज़ नहीं है, ये आवाज़ बनाई और सिखाई गई है।’
तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…
सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…
आदिल अहमद डेस्क: इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख घटक कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास…
आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई चल रही है।…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित सुजाबाद निवासी ऑटो चालक की 8वर्षीय…