National

जारी है जंतर मंतर पर जारी है पहलवानों का धरना, बोले पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ़्तारी से पहले नही खत्म होगा धरना

आफताब फारुकी

डेस्क: दिल्ली के जंतर-मंतर पर रविवार को भी पहलवानों का प्रदर्शन जारी रहा। कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस एफ़आईआर कर चुकी है, लेकिन पहलवानों ने अपना धरना खत्म नही किया है। उनकी मांग है कि जब तक भाजपा सांसद की गिरफ़्तारी नहीं होती वे प्रदर्शन जारी रखेंगे।

पिछले कई दिनों से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ पहलवान धरने पर बैठे हैं। सिंह पर महिला पहलवानों के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप है। रविवार को जंतर-मंतर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कहा, ‘न्यायपालिका पर मुझे पूरा भरोसा है। ये लड़ाई न्याय की है। जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, ये लड़ाई जारी रहेगी।’

पुनिया ने कहा कि ‘ख़ाप पंचायत, किसान संगठन-मजदूर संगठन, पूरा भारत इंसाफ़ दिलाने के लिए घर से बाहर निकलकर साथ दे रहा है। ये लड़ाई कितनी भी लंबी चले हम लड़ने को तैयार हैं।’ कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकीं फोगाट ने कहा, ‘किसान संगठन हमारा समर्थन कर रहे हैं, हमारा हौसला बढ़ा रहे हैं। हमें विश्वास दिला रहे हैं कि हम सब आपके साथ हैं। यही हमारी ताकत है।’

उन्होंने कहा, ”देश के करोड़ों लोग हमारे समर्थन में बैठे हैं, ये हमारे मन की बात सुन रहे हैं। यही हमारी ताकत है। वहीं, दिन में सिंह ने पहलवानों के प्रदर्शन पर कहा कि अब ये लड़ाई खिलाड़ियों के हाथ से निकल चुकी है और राजनीतिक लड़ाई बन गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई को उन्होंने बताया कि ‘अब राजनीतिक पार्टियों का इसमें प्रवेश हो चुका है, जिसके लक्षण मुझे पहले दिन से दिखाई दे रहे थे। मैं देख पा रहा था कि ये खिलाड़ियों की स्वयं की आवाज़ नहीं है, ये आवाज़ बनाई और सिखाई गई है।’

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

22 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

22 hours ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

1 day ago