मोहम्मद आरिफ अंसारी
प्रयागराज। वाराणसी के रहने वाले राकेश यादव की पत्नी ऋतू अपने ससुराल वाराणसी के आदमपुर स्थित मुकीमगंज से किसी बात को लेकर नाराज़ हो अपने मायके प्रयागराज को निकली। मगर प्रयागराज पहुचने के बाद ऋतू ने मायके न जाकर प्रयागराज आने के बाद सीधे नए यमुना पुल जाकर पुल से नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या कर लिया है। गोताखोरों के अथक प्रयास के बाद मृतका ऋतू का शव बरामद हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी में रखवा दिया है।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी आदमपुर थाना क्षेत्र के निवासी ट्रांसपोर्टर राकेश यादव की शादी प्रयागराज के कर्नलगंज निवासिनी ऋतू से लगभग 15 वर्ष पहले हुई थी। ऋतू और राकेश को दो बेटियाँ है। बताया जा रहा है कि किसी बात से नाराज चल रही ऋतु यादव सोमवार की सुबह अपने ससुराल से निकल कर प्रयागराज आई थी मगर वह अपने मायके कर्नलगंज नही गई बल्कि सीधे नया पुल जाकर उसने यमुना में छलांग लगा दिया। राहगीरों ने महिला को छलांग लगाते देखा, तो फौरन पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुँची नैनी पुलिस ने गोताखोरों को लगाया।
गोताखोरों ने लगातार अथक प्रयास के बाद शव को पानी से बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि राकेश यादव भी सोमवार को बनारस से आया था और पिछले कुछ दिनों से हो रहे अपनी पत्नी से विवाद के सम्बन्ध में अपनी सास को बताया था तथा सास को लेकर वह बनारस ऋतू को समझाने के लिए जा रहा था। मगर जब सास ने ऋतू को फोन किया तो पता चला कि ऋतू प्रयागराज आ खुद भी आ गई है। मगर वह प्रयागराज अपने मायके न पहुँचकर सीधे नए पुल पहुँचकर यमुना नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दीं।
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…