अजीत शर्मा
डेस्क: देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अपने अरुणाचल प्रदेश के अपने दौरे के दरमियान कहा था कि “देश की एक इंच भूमि पर भी कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता।” अमित शाह के इस बयान पर जहा विपक्ष ने चीन द्वारा कई जगहों का नाम बदलने की बात गृह मंत्री को याद दिलवाया है। वही भाजपा के पूर्व राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर उन्हें घेरा है।
अमित शाह के इस बयान पर सुब्रमण्यम स्वामी ने निशाना साधते हुए कहा है कि अमित शाह का यह बयान महज़ एक कोरा झूठ है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि “आज के अख़बार की सुर्ख़ियां अमित शाह का बयान है कि ‘भारतीय सीमाएं सुरक्षित हैं और इसमें कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता’। ये कोरा झूठ है या उनकी घोर लापरवाही। किसी भी तरह से वो गृह मंत्री बनने के लायक नहीं है। बेहतर है कि वो बैम्बिनो की अवैध दोहरी नागरिकता पाने की कोशिश करें।”
अमित शाह ने थल सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की सराहना करते हुए कहा था कि इन्हीं की वजह से आज कोई भी हमारी सीमा पर आंख उठाकर नहीं देख सकता। आज सूई की नोंक जितनी भूमि का भी कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि वो ज़माने चले गए जब कोई भी भारत की भूमि पर अतिक्रमण कर सकता था। आज देश की एक इंच भूमि पर भी कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…