ए0 जावेद
वाराणसी। जनपद में 22 अप्रैल से 3 मई तक आयोजित होने वाले पुष्करम मेला के सफल आयोजन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक राज्य सभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव व जिलाधिकारी की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस में हुई। बैठक में गंगा पुष्करम मेला को सफल बनाने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने गंगा पुष्करम आयोजन से संबंधित तैयारियों के संबंध में बताते हुए कहा कि होटल/धर्मशालाओं की सूची बना ली गई है। पार्किंग स्थल भी चिन्हित कर लिए गए हैं।श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में बस एवं मेडिकल टीम लगाई जाएगी। अपर जिलाधिकारी (नगर) ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा स्थापित पर्यटन सूचना केंद्रों पर तमिल भाषी वॉलिंटियर्स मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर हिंदी/अंग्रेजी/तेलुगु में साइनेज लगाए जाएंगे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ सुनील वर्मा द्वारा बताया गया कि मंदिर दर्शन में श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या नहीं आयेगी। मंदिर की तरफ से विशेष उपाय किए जायेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) दिनेश कुमार पुरी, अन्य प्रमुख विभाग के अधिकारी एवं तेलगु समाज के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…