शाहीन बनारसी
डेस्क: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सनसनी फैला देने वाले सूरी ट्रांसपोर्ट के मैनेजर की पीट-पीटकर हत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में सूरी ट्रांसपोर्ट के मालिक बंकिम सूरी और कन्हैया होजरी के मालिक नीरज गुप्ता अपने गुर्गों के साथ मिलकर मैनेजर शिवम उर्फ अंशुल की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। इस पिटाई के बाद अंशुल की मौत हो गई।
अंशुल शाहजहांपुर के मोहल्ला अजीजगंज के रहने वाला था। अशुंल के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी खुद आधी रात को घटनास्थल पर पहुंचे थे, जिसके बाद इस मामले में सूरी ट्रांसपोर्ट के मालिक समेत 7 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को हिरासत में भी लिया है।
आपको बता दें कि सूरी ट्रांसपोर्ट पर मैनेजर का काम करने वाले शिवम उर्फ अंशुल को उसके मालिक बंकिम सूरी और कटिया टोला स्थित कन्हैया हौजरी बालों ने कन्हैया हौजरी ने बेरहमी से पीटा था यही नहीं उसके साथ सूरी ट्रांसपोर्ट पर काम करने वाले तीन और नौकरों को भी जंजीर से लटका कर पीटा गया। मेडिकल कॉलेज में भर्ती जब तीनों नौकरों ने पिटाई की पूरी कहानी सुनाई तो लोगों के रौंगटे खड़े हो गए।
पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें घर से बुलवाया इसके बाद कन्हैया हौजरी के अंदर ऊपरी मंजिल पर ले जाकर सबसे पहले उन तीनों को बांध दिया गया। उसके बाद उनको जंजीर से छत में लगे कुंडे के सहारे लटका दिया गया और फिर 7 गुंडे उनके ऊपर बुरी तरह टूट पड़े। उन्होंने बारी-बारी से उन पर लाठी-डंडे और कोड़े बरसाए। इस पर भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने बिजली का करंट तक दिया। इन सभी की इतनी बेरहमी से पिटाई क्यों की गई, ऐसा क्या हुआ था इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…
तारिक खान डेस्क: पंजाब और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि पीलीभीत…
आफताब फारुकी डेस्क: ब्राज़ील के ग्रैमाडो शहर में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10…