छुट्टा पशुओं से परेशान किसानों ने मुक्तिधाम में पशुओं को किया कैद
फारूख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): लखीमपुर खीरी जिले में आवारा पशुओं को लेकर सरकार के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं, जहां यूपी सरकार की तरफ से आदेश जारी कर 31 मार्च तक सभी छुट्टा पशुओं को आश्रम में आश्रय दिए जाने के निर्देश दिए गए थे, तो वही 10 अप्रैल हो जाने के बाद भी आवारा पशुओं से अन्नदाता परेशान हैं।
मामला निघासन तहसील के लुधौरी गांव का है जहां अन्नदाताओ ने आवारा पशुओं से परेशान होकर आवारा पशुओं को मुक्तिधाम में कैद कर दिया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और मौके पर मुख्य जिला पशु चिकित्सा अधिकारी सहित तहसीलदार निघासन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
वही मौके पर पहुंचे अधिकारियों से किसानों ने आवारा पशुओं से निजात की गुहार लगाई जिसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने 1 दिन का समय मांग कर आवारा पशुओं को गांव आश्रम स्थल में भेजने की बात कही लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक प्रशासन द्वारा दिया गया आश्वासन को अमल में नहीं लाया गया है।