शाहीन बनारसी
वाराणसी: आज दिन भर वाराणसी की जिला अदालत में गहमागहमी का माहोल कायम रहा। अदालत में फर्जी वकीलों को पकड़ने के बाद प्रतिउत्तर में बनारस बार एसोसिएशन ने एक अभियान के तहत कार्यालयों में कार्यरत बाहरी व्यक्तियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद अदालती बाबुओं ने विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना था कि हम कई लोगो के कार्य अकेले नही कर सकते है। जिसके बाद हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई।
इस दरमियान कई बाहरियों को खुद खदेड़ भी दिया। वहीं जिला जज से बाहरियों को बाहर करने का आग्रह किया था। साथ ही सोमवार को अभियान चलाकर बाहरियों को बाहर करने और कानूनी कार्रवाई की बात कही थी। सोमवार को कचहरी खुलते ही बाहरियों के समर्थन में जिला कचहरी के बाबू अदालत परिसर में उतर आए। जिला न्यायालय के ऑफिसों की ताला बंद कर परिसर में चक्रमण करने लगे। जिससे अदालतों के लंबित मामलों में तारीखें पड़ गईं। बाबुओ का कहना था कि हमारे ऊपर काफी वर्क लोड है और कई व्यक्तियों का काम अकेले करना पड़ता है।
वही दूसरी तरफ अधिवक्ताओं का कहना है बाहरी लोगों को कार्यालयों में तैनात बाबू अपनी सहायता के लिए अवैधानिक रूप से सहयोगी बनाकर रखते हैं। आरोप लगाया कि वो अदालतों से पत्रावलियों को गायब और उसमें हेराफेरी करते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए बाहरियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। वकीलों ने प्रभारी जिला जज से मिलकर बाबुओं की शिकायत की। प्रभारी जिला जज ने कहा जिला जज के आने पर उनके समक्ष समस्याओं को रखा जाएगा।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…