Varanasi

वाराणसी निकाय चुनाव आदिविशेश्वर (69): बोले अरशद खान विक्की, हमने पिछले कार्यकाल में जो काम करवाया, उससे खुश होकर जनता का अपार समर्थन मिल रहा है

शाहीन बनारसी

वाराणसी: वाराणसी निकाय चुनाव में मतदान 4 मई को होना है। वाराणसी में आज प्रचार शाम 6 बजे थम जायेगा। इस दरमियाना लगभग हर एक वार्ड में प्रत्याशी अपना जोर लगाये हुवे है। वाराणसी का आदिविशेश्वर वार्ड बेहद सुर्खियों में है क्योकि भाजपा इस सीट पर कभी सफलता नही पा सकी है। इस बार इस सीट को जीतना भाजपा ने अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा बना रहा है। इस वार्ड में सपा-कांग्रेस-भाजपा और निर्दलो के सियासी जंग बड़ी दिलचस्प है।

हमने आपसे वायदा किया था कि हम सभी प्रत्याशियों का साक्षात्कार आपके रूबरू रखेगे। इसी क्रम में हमने निर्दल प्रत्याशी अरशद खान ‘विक्की’ से साक्षात्कार का समय लिया मगर चुनावी सरगर्मी के कारण साक्षात्कार कैमरे पर नही हो सका बस चंद गुफ्तगू हो सकी। इसका अंश आपको हम पेश कर रहे है।

शाहीन: आप निर्दल प्रत्याशी के रूप में मैदान में है, क्या कहना चाहेगे अपनी संभावनाओं पर?

विक्की खान: देखिये हमने पार्टी से टिकट माँगा था और पार्टी ने किसी और को टिकट दिया वह पार्टी का फैसला था। मगर क्षेत्र की जनता ने हमको चुनाव लड़ने के लिए कहा और बतौर निर्दल प्रत्याशी मैं अपने परिवार जो मेरी क्षेत्र की जनता है उनके सामने हु। उनका अपार जन समर्थन मिल रहा है। लोग अपना स्नेह दे रहे है। मैं उनके बीच पला और बढ़ा हु। मैं उनके परिवार का सदस्य हु। हर घर मुझको अपने बेटे जैसा ही मानता है।

शाहीन: आपके चुनाव में क्या वायदे है जनता से ?

विक्की खान: देखे वायदा बड़े नेता लोग करते है। मैं आवाम का खिदमतगुज़ार हु और उनकी खिदमत करता रहता हु। अवाम मेरे पिछले कार्यकाल के कामो को देख रही है। वायदे टूटते है। हम अपनी कोशिश और अपने फ़र्ज़ को अंजाम देते है। हमारा फ़र्ज़ है आवाम की खिदमत, जिसको अंजाम देने की मैं पूरी कोशिश करता हु।

शाहीन: इलाके के आवाम के लिए आपका क्या सन्देश है?

विक्की खान: मेरा कोई सन्देश नही है। मैं गुज़ारिश कर सकता हु। मेरी अपने इस परिवार के सदस्यों से गुज़ारिश है कि जो मुहब्बत आपने अपनी मुझे बक्शी है। पोलिंग के दिन 4 मई को मेरे चुनाव निशान ‘आम’ के सामने वाला बटन दबा कर मुझे विजय दिलवाए। इंशा अल्लाह हमेशा आपके बीच रहने वाला आपका ये बेटा, भतीजा, भाई आपके साथ हर सुख दुःख में खड़ा रहेगा।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

17 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

18 hours ago