शाहीन बनारसी
वाराणसी: वाराणसी निकाय चुनाव में मतदान 4 मई को होना है। वाराणसी में आज प्रचार शाम 6 बजे थम जायेगा। इस दरमियाना लगभग हर एक वार्ड में प्रत्याशी अपना जोर लगाये हुवे है। वाराणसी का आदिविशेश्वर वार्ड बेहद सुर्खियों में है क्योकि भाजपा इस सीट पर कभी सफलता नही पा सकी है। इस बार इस सीट को जीतना भाजपा ने अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा बना रहा है। इस वार्ड में सपा-कांग्रेस-भाजपा और निर्दलो के सियासी जंग बड़ी दिलचस्प है।
शाहीन: आप निर्दल प्रत्याशी के रूप में मैदान में है, क्या कहना चाहेगे अपनी संभावनाओं पर?
विक्की खान: देखिये हमने पार्टी से टिकट माँगा था और पार्टी ने किसी और को टिकट दिया वह पार्टी का फैसला था। मगर क्षेत्र की जनता ने हमको चुनाव लड़ने के लिए कहा और बतौर निर्दल प्रत्याशी मैं अपने परिवार जो मेरी क्षेत्र की जनता है उनके सामने हु। उनका अपार जन समर्थन मिल रहा है। लोग अपना स्नेह दे रहे है। मैं उनके बीच पला और बढ़ा हु। मैं उनके परिवार का सदस्य हु। हर घर मुझको अपने बेटे जैसा ही मानता है।
शाहीन: आपके चुनाव में क्या वायदे है जनता से ?
विक्की खान: देखे वायदा बड़े नेता लोग करते है। मैं आवाम का खिदमतगुज़ार हु और उनकी खिदमत करता रहता हु। अवाम मेरे पिछले कार्यकाल के कामो को देख रही है। वायदे टूटते है। हम अपनी कोशिश और अपने फ़र्ज़ को अंजाम देते है। हमारा फ़र्ज़ है आवाम की खिदमत, जिसको अंजाम देने की मैं पूरी कोशिश करता हु।
शाहीन: इलाके के आवाम के लिए आपका क्या सन्देश है?
विक्की खान: मेरा कोई सन्देश नही है। मैं गुज़ारिश कर सकता हु। मेरी अपने इस परिवार के सदस्यों से गुज़ारिश है कि जो मुहब्बत आपने अपनी मुझे बक्शी है। पोलिंग के दिन 4 मई को मेरे चुनाव निशान ‘आम’ के सामने वाला बटन दबा कर मुझे विजय दिलवाए। इंशा अल्लाह हमेशा आपके बीच रहने वाला आपका ये बेटा, भतीजा, भाई आपके साथ हर सुख दुःख में खड़ा रहेगा।
गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…
तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…
सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…
आदिल अहमद डेस्क: इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख घटक कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास…
आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई चल रही है।…