शफी उस्मानी
डेस्क: 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नए संसद भवन के उद्घाटन के ख़िलाफ़ कई विपक्षी पार्टियों ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस सहित देश की 19 विपक्षी पार्टियों ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बहिष्कार करने का फ़ैसला किया है। विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नए संसद भवन का उद्घाटन का विरोध कर रही हैं। ये पार्टियां उद्घाटन के लिए 28 मई की तारीख चुने जाने के ख़िलाफ़ भी आवाज़ उठा रही हैं। 28 मई को वीडी सावरकर की जयंती होती है।
आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर मीडिया से कहा कि, ‘हम लोगों की सभी से बात हुई है। हम इसका बहिष्कार करेंगे, ‘उन्होंने ये भी कहा कि, हमारा मानना है कि राष्ट्रपति जी से उद्घाटन कराया जाना चाहिए था क्योंकि संसद के प्रमुख राष्ट्रपति ही होते हैं। उनसे उद्घाटन न कराना, कहीं न कहीं राष्ट्रपति का अपमान है और हम चाहते हैं कि अभी जो उद्घाटन हो रहा है और इस भवन में पहले सत्र का सभी विपक्षी दल बहिष्कार करें।’
इससे पहले राज्यसभा में टीएमसी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी इस मामले में ट्वीट किया और कहा कि संसद सिर्फ़ एक इमारत नहीं बल्कि पुरानी परंपराओं, मूल्यों, मिसालों और भारतीय लोकतंत्री की नींव वाली एक संस्था है। उन्होंने ये भी कहा कि, ‘पीएम मोदी के लिए रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन केवल मैं, खुद के बारे में है। इसलिए हमें इससे बाहर रखें।‘
वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी कहा कि ‘उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित न करना उनका घोर अपमान है। उन्होंने लिखा कि, “ये भारत के दलित आदिवासी व वंचित समाज का अपमान है। मोदी जी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करने के विरोध में आम आदमी पार्टी उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करेगी।‘
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…