International

पाकिस्तान में जारी है इमरान खान के गिरफ़्तारी के बाद हंगामा, पंजाब के बाद अब पख्तूनख्वाह में भी फ़ौज ने संभाला मोर्चा

आदिल अहमद

डेस्क: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद पैदा हुई स्थितियों को देखते हुए ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत की सरकार ने भी कानून व्यवस्था को संभालने के लिए सेना की मदद लेने का फ़ैसला किया है। ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह से पहले पंजाब सूबे की राज्य सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 245 के तहत फौज बुलाने का फ़ैसला किया था।

उधर, इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के कार्यकर्ताओं का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस्लामाबाद की पुलिस लाइन में बनाई गई अदालत में पीटीआई के अध्यक्ष की पेशी के मौके पर एक बार फिर एच-11 सेक्टर में पुलिस और मजदूरों के बीच झड़प हुई और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया।

इस्लामाबाद पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पीटीआई कार्यकर्ता सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा पेट्रोल बम फेंके जा रहे थे और पथराव किया जा रहा था, इसलिए हाईवे जी-11 को आंशिक रूप से अवरुद्ध कर दिया गया है और आम लोगों से वैकल्पिक रास्तों को चुनने की अपील की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीनगर हाईवे पर प्रदर्शनकारियों के पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पेशावर में तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ता समूहों में विधानसभा चौक पर जमा हो गए हैं और इमरान ख़ान की रिहाई के लिए नारेबाजी कर रहे हैं। यहां भी पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया है।

असेंबली चौक पेशावर का वह क्षेत्र है जहां प्रांतीय विधानसभा, सचिवालय, कॉर्प्स कमांडर हाउस और अन्य महत्वपूर्ण इमारतें स्थित हैं। पेशावर पुलिस के मुताबिक, हिंसक प्रदर्शन के दौरान अलग-अलग जगहों से अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। स्वात पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि मलाकंद संभाग में छापेमारी के दौरान विधानसभा के पूर्व सदस्यों समेत 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस के प्रवक्ता का कहना है, ‘पुलिस टीमों ने पूरे प्रांत से 945 कानून तोड़ने वाले और उपद्रवी तत्वों को गिरफ्तार किया है।’

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

3 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

3 hours ago