International

पाकिस्तान में जारी है इमरान खान के गिरफ़्तारी के बाद हंगामा, पंजाब के बाद अब पख्तूनख्वाह में भी फ़ौज ने संभाला मोर्चा

आदिल अहमद

डेस्क: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद पैदा हुई स्थितियों को देखते हुए ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत की सरकार ने भी कानून व्यवस्था को संभालने के लिए सेना की मदद लेने का फ़ैसला किया है। ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह से पहले पंजाब सूबे की राज्य सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 245 के तहत फौज बुलाने का फ़ैसला किया था।

उधर, इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के कार्यकर्ताओं का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस्लामाबाद की पुलिस लाइन में बनाई गई अदालत में पीटीआई के अध्यक्ष की पेशी के मौके पर एक बार फिर एच-11 सेक्टर में पुलिस और मजदूरों के बीच झड़प हुई और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया।

इस्लामाबाद पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पीटीआई कार्यकर्ता सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा पेट्रोल बम फेंके जा रहे थे और पथराव किया जा रहा था, इसलिए हाईवे जी-11 को आंशिक रूप से अवरुद्ध कर दिया गया है और आम लोगों से वैकल्पिक रास्तों को चुनने की अपील की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीनगर हाईवे पर प्रदर्शनकारियों के पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पेशावर में तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ता समूहों में विधानसभा चौक पर जमा हो गए हैं और इमरान ख़ान की रिहाई के लिए नारेबाजी कर रहे हैं। यहां भी पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया है।

असेंबली चौक पेशावर का वह क्षेत्र है जहां प्रांतीय विधानसभा, सचिवालय, कॉर्प्स कमांडर हाउस और अन्य महत्वपूर्ण इमारतें स्थित हैं। पेशावर पुलिस के मुताबिक, हिंसक प्रदर्शन के दौरान अलग-अलग जगहों से अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। स्वात पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि मलाकंद संभाग में छापेमारी के दौरान विधानसभा के पूर्व सदस्यों समेत 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस के प्रवक्ता का कहना है, ‘पुलिस टीमों ने पूरे प्रांत से 945 कानून तोड़ने वाले और उपद्रवी तत्वों को गिरफ्तार किया है।’

pnn24.in

Recent Posts

बेल्थरारोड (बलिया) की प्रमुख खबर उमेश गुप्ता के संग

गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…

20 mins ago

अजीब ज़बरदस्ती है भाई…..! बीच सड़क पर ज़ोमैटो डिलेवरी बॉय की उतरवा लिया सेंटा क्लाज़ वाली ड्रेस और बुलवाए ‘जय श्री राम के नारे’, वीडियो हुआ वायरल

तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…

1 hour ago

सांसद अखिलेश यादव ने कुम्भ की तैयारियों को लेकर फिर उठाया राज्य सरकार से सवाल

सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…

2 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनावो के पहले इंडिया गठबंधन के दो घटक दल कांग्रेस और ‘आप’ आये आमने सामने

आदिल अहमद डेस्क: इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख घटक कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी…

2 hours ago