National

बोली साक्षी मलिक: बृजभूषण शरण सिंह को रावण कहना भी रावण का अपमान

तारिक़ खान

डेस्क: दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक महीने से भी अधिक समय से धरना देने वाले पहलवानों में शामिल साक्षी मलिक ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधा है। ओलंपिक पदक विजेता रहीं साक्षी मलिक ने कहा है कि “बच्चियों का शोषण करने वाला शख्स आराम से एसी में सोता है लेकिन हम सड़क पर न्याय की भीख मांग रहे हैं।”

कई कुश्ती पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं और उन्हें गिरफ़्तार किए जाने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। बताते चले कि मंगलवार को इस धरने का एक महीना पूरा हुआ। इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने एक अख़बार से कहा, “जैसे मंथरा और कैकेयी ने रोल प्ले किया वैसे ही विनेश मेरे लिए कर रही हैं।”

बताते चले कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए महिला पहलवानों ने एफआईआर दर्ज करवाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले एक महीने से जंतर मंतर पर धरनारत है। खाप पंचायतो ने भी महिला पहलवानों का समर्थन किया है और साथ ही किसान संगठनो ने भी पहलवानों का समर्थन किया और उसको लेकर अपना अलग-अलग विरोध की रुपरेखा तैयार कर चुके है।

Banarasi

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

4 hours ago

पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पीलीभीत में हुई मुठभेड़, तीन संदिग्ध खालिस्तानी चरमपंथियों की मौत

तारिक खान डेस्क: पंजाब और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि पीलीभीत…

6 hours ago