ईदुल अमीन
डेस्क: कर्णाटक चुनाव में भाजपा ने लगभग हर एक हथकंडा अपनाया था। कर्णाटक से भाजपा के कद्दावर नेता सीटी रवि वर्ष 2004 से चिकमैग्लुर के लगातार विधायक रहे है। उन्होंने चुनावों में वोकालिंगा मतो को रिझाने के लिए बयान दिया था कि दो वोकलिंगा समुदाय के योद्धाओ ने टीपू सुल्तान को मारा था। यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि खुद सीटी रवि वोकालिंग समुदाय से आते है मगर उनका उतना प्रभाव उस समाज पर नही है। बेशक वह खुद अपनी सीट आसानी से जीत जाते है।
सीटी रवि राज्य के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं। रवि, बीएल संतोष के खेमे के नेता माने जाते हैं। बीएल संतोष बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं और पार्टी आलाकमान में उन्हें गिना जाता है। यही वजह है कि सीटी रवि राज्य में प्रभावशाली नेता माने जाते हैं। रवि राज्य के वोक्कलिगा समाज से आते हैं। हालांकि वोक्कलिगा समाज में उनका इतना प्रभाव नहीं दिखता। बीजेपी लंबे समय से वोक्कलिगा समाज को अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश में है। हालांकि अब तक ऐसी सफलताएं नहीं मिलती दिखी।
सीटी रवि उस दौरान चर्चा में आए थे जब मार्च में उन्होंने टीपू सुल्तान की मौत पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने इस बात का समर्थन किया था कि दो वोक्कलिगा उरी गौड़ा और नान्जे गौड़ा ने टीपू सुल्तान को मारा था। सीटी रवि तब भी चर्चा में आए जब उन्होंने कहा कि किसको टिकट मिलेगा इसका फैसला किसी के किचन में नहीं होगा। उन्होंने ये भी कहा किसी को सिर्फ इस बात पर टिकट नहीं मिलेगा कि वो किसी का बेटा है। रवि येदियुरप्पा के विरोधी खेमे के नेताओं में गिने जाते हैं।
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
निलोफर बानो डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…