तारिक़ आज़मी (इनपुट: मो0 चाँद ‘बाबु’)
वाराणसी: वाराणसी नगर निगम के सफाई के दावे कितने खोखले है इसका जीता जागता उदहारण आपको दालमंडी क्षेत्र के बहते सीवर दिखा देंगे। वर्त्तमान वक्त में दालमंडी के अन्दर इस समय 4 जगह सीवर बहने की समस्या विगत 15 दिनों से चल रही है। जिस सम्बन्ध में हमने समाचार भी प्रकाशित किया था। खबर का असर कहे अथवा नगर निगम अपने मुह की लाली कायम रखने की कोशिश कहे। सीवर सफाई का काम करवा दी। सफाई इतनी ही अच्छी हुई जितने खोखले दावे है नगर निगम के सफाई व्यवस्था के। महज़ 8-10 घंटो में ही दुबारा सीवर बहना शुरू हो चूका है।
स्थानीय जेई मनीष बाबु ‘कल हो जायेगा’ और सुपर से दो सीढ़ी ऊपर के सुपरवाईजर कमलेश बाबु द्वारा भी ‘कल हो जायेगा’ का कल कब आता है ये ऐसा यक्ष प्रश्न है जिसका उत्तर तो गूगल के पास भी मौजूद नही है तो फिर हम कहा से दे आपको। बस ‘कल’ के इंतज़ार में कल कल करते सीवर सड़क पर बह रहा है। पुरसाहाल कौन होगा ये बड़ा सवाल आपका हो सकता है मगर छपास रोगी भी नही दिखाई देते कि कम से कम छपास रोग से ग्रस्त होकर ही इस सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करवा दे ताकि छप भी जाए।
अब आप खुद समझ सकते है कि कितने मन से सफाई व्यवस्था एकदम चुस्त दुरुस्त आल इज वेल की शैली में है। दरअसल नथिंग इज वेल की स्थिति है। नवनिर्वाचित पार्षद शपथ ग्रहण के इंतज़ार में अभी तक है जब अन्य पार्षद अपने क्षेत्र के जनता की सेवा में लगे है। लाइट एक मौलाना साहब के घर के बाहर की ठीक करवाने का काम करते ही 13 फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके वाह वाह कहते हुवे खुद से खुद की पीठ ठोकने वाले उनके करीबियों से बात करो तो कहते है इलाके के 13 वोट मिला है। अब भाई बात तो उनकी भी सही कह सकते है कि जिसको जितना वोट मिला वह उतने लोगो का पार्षद है।
इस हिसाब से देखा जाये तो इस वार्ड में सलीम 850 लोगो के, विक्की खान 2 हजार के करीब लोगो के, श्याम यादव भी 2 हज़ार लोगो के और शकील भाजपा 1400 लोगो के लिए जवाबदेह है। तो फिर इन सबको क्या आकर समस्याओं का निस्तारण करना चाहिए। अब ऐसी बात हुई तो फिर अजीब स्थिति यह होगी कि कैसे पता चलेगा कि किसका कौन जवाबदेह है। वैसे ये शब्द हमने आपके हसने के लिए लिखा है कि ऐसी हिकमत-ए-तफरी को पढ़ कर आप थोडा मुस्कुरा ले। क्योकि ऐसे शब्द कि इस इलाके के 13 वोट मिले वह पार्षद के नही है। अब उनके दाहिने बाए लोग ऐसे बोले तो हम इसके लिए जवाबदेह पार्षद को नही मानते है। आज उन्होंने शपथ ले लिया है। हम आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास करते है कि शपथ के एक एक शब्द पर खरे उतरेगे।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…