अनुराग पाण्डेय
वाराणसी: वाराणसी की लक्सा पुलिस को उस समय कल एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब भीख मांगने के बहाने महिला तीर्थयात्रियो के पर्स चुरा कर भागती हुई महिला जेबकतरी कोमल, गिरजा और शिवानी पुलिस के हत्थे चढ़ गई। आम नागरिको और लक्सा पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ी गई तीनो जेबकतरी पर विधिक कार्यवाही कर पुलिस ने अदालत के समक्ष पेश किया।
पर्स निकाल कर भागने के दरमियान पर्स निकालने वाली जेबकतरी ने भागने के दौरान ही चुराये गये पर्स को उसने अपनी दूसरी महिला साथी को दे दिया। दोनो महिला को पकड़ने के दौरान ही उसने अपने तीसरी महिला साथी को पर्स दे दिया जो भागने लगी। जनता के सहयोग से पर्स चुराने वाली तीनो महिलाओं को दौड़ाकर से पकड़ लिया गया। कार्यालय में मौजूद म0का0 हेमा वाजपेई ने पकड़ी गयी तीनों महिलाओं से पूछताछ किया तो उन्होंने अपना जुर्म कबुलते हुवे अपने नाम कोमल पत्नी देवा डोम निवासी परिहवा थाना चोपन जिला सोनभद्र, गिरजा पत्नी करन धरकार निवासिनी रेलवे स्टेशन ओवर ब्रीज के पास, थाना कोतवाली जनपद मऊ तथा शिवानी पत्नी शंकर धरकार निवासिनी रेलवे स्टेशन ओवर ब्रीज के पास, थाना कोतवाली जनपद मऊ बताया।
तीनो जेबकतरी अभियुक्ता के जामा तलाशी में चुराये गये कुल 940 रूपये नगद बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर समय करीब 19:40 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। बरामद रूपये को कब्जे पुलिस लेकर हेड मुहर्रिर कपिल देव सोनकर के द्वारा लिया गया व आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अन्दर मालखाना दाखिल किया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह, एसआई अजय कुमार यादव, हे0मु0 कपिल देव सोनकर तथा म0का0 हेमा वाजपेई शामिल थी।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…