ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी में निकाय चुनाव हेतु मतगणना का दौर चल रहा है। मीडिया को मीडिया गेलरी तो उपलब्ध करवा दिया गया है। मगर सूचनाये शुन्य सामने आ रही है। कहने को लाऊडस्पीकर भी लगे है। मगर सुबह से लेकर अभी तक एक भी घोषणा नही हुई है।
हमारे सहयोगी आलोक कुमार श्रीवास्तव जो खुद मतगणना स्थल पर मौजूद है ने बताया कि हर मीडिया कर्मी अपने सहयोगियों को फोन कर हालात जानने के लिए बेचैन होकर फोन कर रहे है। हां जानकारी अगर कोई दे रहा है तो भाजपा के नेताओं द्वारा दिया जा रहा है कि फलनवा वार्ड में ढीमकाना प्रत्याशी आगे है। और फलनवा पीछे है।
अब सवाल ये है कि जब किसी को जानकारी नही हासिल हो रही है तो इतनी गोपनीयता क्यों? अगर मीडिया गेलरी में उद्घोषणा नही होनी है तो फिर मीडिया गेलरी बनाने का साहब फायदा क्या है? आखिर फिर क्या फायदा ऐसे मीडिया गेलरी बनाने का। शाम को सीधे घोषणा कर देते प्रेस नोट जारी करके कि कौन जीता कौन नही जीता। बहरहाल, किसी के पास पुख्ता जानकारी नही है कि कौन आगे कौन पीछे। भाजपा के नेता जो दावा कर रहे है उसी को मानकर हम बता देते है कि मेयर पर वाराणसी से भाजपा आगे है।
माही अंसारी वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार विभिन्न उपायों पर जोर दे रही…
ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…
माही अंसारी डेस्क: कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन इलाक़े में स्थित एक हिंदू मंदिर के…
आफताब फारुकी डेस्क: सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले…