National

नए संसद भवन के उद्घाटन पर पढ़ें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बयान

आदिल अहमद

डेस्क: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ये देश के लिए गर्व और बहुत खुशी की बात है। बताते चले कि कांग्रेस, एनसीपी सहित 19 से अधिक विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार किया था। इन पार्टियों की मांग थी कि उद्घाटन प्रधानमंत्री की बजाय राष्ट्रपति से कराया जाना चाहिए।

समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि इसे देश के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति के संदेश को पढ़कर सुनाया। राष्ट्रपति ने कहा, “मुझे इस बात का गहरा संतोष है कि नई संसद का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है, जो संसद में विश्वास का प्रतीक है।”

उन्होंने कहा, “नया संसद भवन हमारी लोकतांत्रिक यात्रा में एक महत्वपू्रण मील का पत्थर है। ये अवसर भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।” मुर्मू ने कहा कि नये संसद भवन का उद्घाटन देशवासियों के दिलों में एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को मज़बूत करेगा। मुर्मू ने नये संसद भवन के निर्माण में शामिल सभी लोगों के काम की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयास और योगदान देश के लोगों के दिलो-दिमाग़ में बने रहेंगे।

Banarasi

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

6 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

7 hours ago