ए0 जावेद
वाराणसी: नगर निकाय चुनाव का मतदान संपन्न हो चूका है। बताते चले कि यह चुनाव दो चरणों में हुआ है। पहले चरण का चुनाव 4 मई को तथा दुसरे एवं अंतिम चरण का चुनाव कल यानी कि 11 मई को संपन्न हुआ है। चुनावी परिणाम की तरफ हर प्रत्याशी अपनी नज़र गडाए हुए है। सभी प्रत्याशी अपने किस्मत को दाव पर लगा कर परिणामो की प्रतीक्षा कर रहे है। वही कल इस परिणाम को लेकर उनकी इन्तिज़ार की घडी खत्म होने वाली है।
वही आजमगढ़ की तरफ से लालपुर तिराहे से होकर काली माता मंदिर की तरफ जाने वाले वाहनों को लालपुर पुलिस चौकी से डायवर्ट कर हुकुलगंज रोड से भेजा जाएगा। काली माता मंदिर से कोई भी वाहन पहड़िया मंडी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को दाएं मोड़ दिया जाएगा। पुलिस लाइन ओवरब्रिज के ऊपर से काली माता मंदिर की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को ओवरब्रिज के नीचे से पांडेयपुर होकर गंतव्य की तरफ भेजा जाएगा।
चौबेपुर और सारनाथ की तरफ से आने वाले वाहनों को आरटीओ तिराहा से पहड़िया की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। आशापुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। गाजीपुर की तरफ से आने वाले वाहन लेढ़ूपुर स्थित सरदार स्वीट्स के सामने तक आ सकेंगे। काली माता मंदिर से पहड़िया चौराहे तक पड़ने वाले सभी कट से वाहनों को वाराणसी-गाजीपुर रोड पर नहीं आने दिया जाएगा। मतगणना के दिन किसी वाहन को काली माता मंदिर से पहड़िया मंडी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
बताते चले कि मतगणना में शामिल पास धारक अधिकारी/कर्मचारी के वाहन को डायवर्जन से मुक्त रखा जाएगा। अति आवश्यक सेवा से जुड़े वाहन, एंबुलेंस और शव वाहन को भी डायवर्जन से मुक्त रखा जाएगा। वही पहाड़िया गेट नंबर-1 के अंदर पार्किंग (सीआरपीएफ वाहिनी गेट से पहले अधिकारियों के लिए)। पहड़िया गेट नंबर-2 के अंदर तिराहा पार्किंग (मतगणना/पुलिस कर्मियों के लिए)। पहड़िया गेट नंबर-3 आवास विकास कॉलोनी की तरफ पार्किंग (प्रत्याशियों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं के लिए)।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…