शाहीन बनारसी
डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा को ‘मानवीय संकट’ बताते हुए कहा कि अदालत लोगों की मौत और संपत्तियों को पहुंचाई गई क्षति को लेकर बेहद चिंतित हैं। आज सुप्रीम कोर्ट पूर्वोत्तर राज्य में भड़की हिंसा से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को निर्देश देने की अपील वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई किया।
सुनवाई में चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली एक बेंच ने किया। बेंच ने अपने आदेश में कहा है कि ‘यह एक मानवीय संकट है। सरकार कदम उठा रही है। हमारा लक्ष्य लोगों को सुरक्षा मुहैया कराना, हिंसाग्रस्त इलाकों से उन्हें सुरक्षित निकालना और उनका पुनर्वास है। हम जान-माल की क्षति से बेहद चिंतित हैं। ‘हम इस बात पर ज़ोर देते हैं कि विस्थापित लोगों के पुनर्वास के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जाएं। राहत शिविरों में इलाज की व्यवस्था हो।’
इस मामले में अब कोर्ट 17 मई को सुनवाई करेगी। याचिकाकर्ताओं में से एक ने अपील की थी कि वो केंद्र और राज्य सरकार को निर्देश दें कि इस हिंसा की वजह से सीआरपीएफ शिविरों में शरण लिए विभिन्न जनजातियों के लोगों को बाहर निकालें। वहीं, मणिपुर ट्राइबल फ़ोरम ने इस मामले में एसआईटी जांच की अपील की है। केंद्र और मणिपुर सरकार की तरफ़ से पेश होते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में आश्वासन दिया कि सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं और राज्य में दो दिन से हिंसा की घटना नहीं हुई है। हालात सामान्य हो रहे हैं। सॉलिसिटर जनरल ने बेंच से कहा कि आरक्षण का मुद्दा तभी लें जब राज्य में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हो जाए।
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…
तारिक खान डेस्क: पंजाब और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि पीलीभीत…
आफताब फारुकी डेस्क: ब्राज़ील के ग्रैमाडो शहर में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10…
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…