अनिल कुमार
पटना: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के प्रवासी श्रमिकों पर दिए गए एक बयान पर राजनीति गरम हो गई है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा था कि गोवा में लगभग 90 प्रतिशत अपराधों में बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों के प्रवासी मजदूर शामिल रहते हैं। उनके इस बयान के बाद अब सियासत गर्म हो चुकी है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनके बयान को बिहार और बिहारियों का घोर अपमान बताया है। तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी के बाद अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शर्मनाक बयान देकर बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है।’
उन्होंने बीजेपी की आलोचना करते हुए सवाल किया, ‘भाजपा और भाजपाई नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफ़रत क्यों है? केंद्र की बीजेपी सरकार बिहार के सभी हक़ों, वाजिब माँगों व अधिकारों को लेकर सदा नकारात्मक और उदासीन क्यों रहती है?’
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सत्ताधारी जदयू के एक कार्यकर्ता मनीष कुमार ने पटना में सीजेएम की अदालत में प्रमोद सावंत के खिलाफ एक मुक़दमा दर्ज कराया है। मनीष कुमार के अनुसार, ‘गोवा के सीएम ने बिहारियों का अपमान करने वाली भाषा का इस्तेमाल किया है। ये लोग फर्जी राष्ट्रवाद फैला रहे हैं। पटना में हमने सीजेएम के यहां उनके उस बयान के लिए एक मामला दर्ज कराया है।’
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…