National

बोले राकेश टिकैत ’11 से 18 मई के बीच मोदी सरकार और बृजभूषण शरण सिंह का हर मुख्यालय पर जलायेगे पुतला, 15 दिन में गिरफ्तारी नही हुई तो आगे की रणनीति बनेगी’

तारिक़ खान  

डेस्क: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी हो और अध्यक्ष पद से उनको हटाया जाए। पहलवानों की मांग के साथ समर्थन में खड़े हुवे किसान संगठनों ने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। पहलवानों के साथ धरने पर बैठने के बाद कहा गया कि अगर 21 मई तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती है तो बड़ा फैसला लिया जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा और खाप पंचायत की मांग है कि बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए। हर दिन खाप पंचायत से एक सदस्य यहां आएंगे। 21 मई को दोबारा मीटिंग बुलाई गई है। अगर सरकार समाधान नहीं करती तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इसे लिखित में नहीं दिया जा रहा है।

राकेश टिकैत ने कहा कि ‘इस मामले से देश और तिरंगे की बदनामी हुई है। खिलाड़ियों और तिरंगा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये पहलवान देश के धरोहर हैं। इनको हम हरसंभव मदद करेंगे।टिकैत ने आगे कहा कि ये आंदोलन लंबा चलेगा, सबको तैयार रहना चाहिए। बड़े आंदोलन की तैयारी हो रही है। 11 से 18 मई के बीच सभी जिला मुख्यालयों में मोदी सरकार और बृजभूषण सिंह के पुतले जलाए जाएंगे।

वहीं धरने पर बैठी विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर 21 मई तक मांग नहीं मानी जाएगी तो बड़ा फैसला लिया जाएगा। किसान नेताओं के आंदोलन में शामिल होने के सवाल पर विनेश ने कहा कि ‘हमारे आंदोलन को किसी ने हाईजैक नहीं किया है। अन्याय के खिलाफ लड़ाई में लोग हमारे साथ हैं। ये लोग हमारा सम्मान करते हैं। हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गेम्स में हिस्सा लेंगे। हम आज से सुनिश्चित करेंगे कि हमारी ट्रेनिंग मिस ना हो।’

तीन महीने में दूसरी बार देश के पहलवान दिल्ली में धरने पर बैठे हैं। कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद जनवरी में भी प्रदर्शन हुआ था। पहलवान बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। WFI अध्यक्ष होने के साथ बृजभूषण बीजेपी सांसद भी हैं। उन्होंने आरोपों पर साफ कहा है कि वो निर्दोष हैं और इस्तीफा नहीं देंगे। हालांकि उनके खिलाफ इस मामले में दो ऍफ़आईआर दर्ज हो चुकी है।

pnn24.in

Recent Posts

छठ पूजा: इस बार बरेका के सूर्य सरोवर पर पास से मिलेगा प्रवेश, होगी वाहनों हेतु विशेष व्यवस्था

ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…

22 hours ago

गजब लापरवाही: वाराणसी एयरपोर्ट के अराइवल गेट की चाबी गुम जाने से 30 मिनट तक फंसे रहे शारजाह से आये यात्री, निकालने के लिए गेट का काटा गया लॉक

शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…

22 hours ago

कनाडा के मंदिर में हमला, पीएम जस्टिन ट्रूडो ने किया हमले की निंदा

माही अंसारी डेस्क: कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन इलाक़े में स्थित एक हिंदू मंदिर के…

1 day ago

उत्तराखंड: अल्मोड़ा की खाई में गिरी बस, 35 की मौत, 15 घायल

आफताब फारुकी डेस्क: सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस…

1 day ago

मध्य प्रदेश: जंगली जानवरों के हमलो से मारे गए लोंगो के परिजनों को सरकार देगी 25 लाख मुआवजा

तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले…

1 day ago