National

बोले राकेश टिकैत ’11 से 18 मई के बीच मोदी सरकार और बृजभूषण शरण सिंह का हर मुख्यालय पर जलायेगे पुतला, 15 दिन में गिरफ्तारी नही हुई तो आगे की रणनीति बनेगी’

तारिक़ खान  

डेस्क: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी हो और अध्यक्ष पद से उनको हटाया जाए। पहलवानों की मांग के साथ समर्थन में खड़े हुवे किसान संगठनों ने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। पहलवानों के साथ धरने पर बैठने के बाद कहा गया कि अगर 21 मई तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती है तो बड़ा फैसला लिया जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा और खाप पंचायत की मांग है कि बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए। हर दिन खाप पंचायत से एक सदस्य यहां आएंगे। 21 मई को दोबारा मीटिंग बुलाई गई है। अगर सरकार समाधान नहीं करती तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इसे लिखित में नहीं दिया जा रहा है।

राकेश टिकैत ने कहा कि ‘इस मामले से देश और तिरंगे की बदनामी हुई है। खिलाड़ियों और तिरंगा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये पहलवान देश के धरोहर हैं। इनको हम हरसंभव मदद करेंगे।टिकैत ने आगे कहा कि ये आंदोलन लंबा चलेगा, सबको तैयार रहना चाहिए। बड़े आंदोलन की तैयारी हो रही है। 11 से 18 मई के बीच सभी जिला मुख्यालयों में मोदी सरकार और बृजभूषण सिंह के पुतले जलाए जाएंगे।

वहीं धरने पर बैठी विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर 21 मई तक मांग नहीं मानी जाएगी तो बड़ा फैसला लिया जाएगा। किसान नेताओं के आंदोलन में शामिल होने के सवाल पर विनेश ने कहा कि ‘हमारे आंदोलन को किसी ने हाईजैक नहीं किया है। अन्याय के खिलाफ लड़ाई में लोग हमारे साथ हैं। ये लोग हमारा सम्मान करते हैं। हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गेम्स में हिस्सा लेंगे। हम आज से सुनिश्चित करेंगे कि हमारी ट्रेनिंग मिस ना हो।’

तीन महीने में दूसरी बार देश के पहलवान दिल्ली में धरने पर बैठे हैं। कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद जनवरी में भी प्रदर्शन हुआ था। पहलवान बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। WFI अध्यक्ष होने के साथ बृजभूषण बीजेपी सांसद भी हैं। उन्होंने आरोपों पर साफ कहा है कि वो निर्दोष हैं और इस्तीफा नहीं देंगे। हालांकि उनके खिलाफ इस मामले में दो ऍफ़आईआर दर्ज हो चुकी है।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

11 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

11 hours ago