शाहीन बनारसी
वाराणसी: आज शुक्रवार को वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वाराणसी के नवनिर्वाचित मेयर अशोक तिवारी समेत सभी 100 वार्डों के पार्षद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में शपथ लेंगे। गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में नगर निगम जुटा रहा। बताते चले कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज से आज शुक्रवार की दोपहर 3:55 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे। वही सर्किट हाउस में बैठक करने के बाद शाम पांच बजे शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे।
वही शपथ ग्रहण के लिए मिले इस आमंत्रण पर नवनिर्वाचित सपा और कांग्रेस के पार्षदों ने शपथ ग्रहण समारोह के आमंत्रण पत्र वितरण पर आपत्ति जताई है। सपा के नवनिर्वाचित पार्षद हारून अंसारी का आरोप है कि केवल एक आमंत्रण पत्र मिला है जबकि इससे पहले आठ से दस मिलते थे। सपा के नवनिर्वाचित पार्षद अमरदेव यादव ने कहा कि एक आमंत्रण पत्र का क्या औचित्य है। कांग्रेस पार्षद प्रिंस राय खगोलन ने कहा कि एक कार्ड मिला है। आरोप लगाया कि भाजपा पार्षदों को चार से पांच कार्ड मिले हैं।
वही गंगापुर नगर पंचायत के गोला बाजार में 27 मई को 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। यहां उपजिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष स्नेहलता सेठ और दस सभासदों को शपथ दिलाएंगे। इस कार्यक्रम में तकरीबन 500 लोगों के आने की संभावना है। यहां भी भाजपा के जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों को बुलाया जा रहा है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…