धरनारत पहलवानों के समर्थन में आये ओलम्पिक मेडल विजेता शूटर अभिनव बिंद्रा, कहा ‘प्रदर्शन कर रहे रेस्लेर्स की तस्वीरो को देख पूरी रात सो नही पाया’
आदिल अहमद
डेस्क: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को रविवार को पुलिस ने वहां से जबरन हटा दिया था। पुलिस ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और दूसरे पहलवानों को हिरासत में भी लिया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। ये पहलवान क़रीब एक महीने से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं। महिला पहलवानों ने सिंह के खिलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
Last night was sleepless, haunted by the horrifying images of my fellow Indian wrestlers protesting. It's high time we establish independent safeguarding measures across sporting organizations. We must ensure that if such situations arise, they are dealt with utmost sensitivity…
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) May 29, 2023
ओलंपिक मेडल विजेता शूटर अभिनव बिंद्रा ने रविवार को दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के ख़िलाफ़ कार्यवाही से नाराज़गी जताई है। सोमवार को किए एक ट्वीट में अभिनव बिंद्रा ने कहा, ‘बीती रात मैं सो नहीं पाया। मुझे प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स की तस्वीरें परेशान करती रहीं। अब समय आ गया है कि सभी खेल संगठनों में स्वतंत्र रूप से सुरक्षा के एहतियाती क़दम उठाए जाएं।’
बिंद्रा ने खिलाड़ियों के हितों पर बात करते हुए लिखा है, ‘हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि अगर इस तरह की परिस्थितियां आएं तो उनसे बेहद संवेदनशीलता के साथ निपटा जाए। हर एथलीट का ये हक़ है कि उसे सुरक्षित और सशक्त माहौल मिले।’ इससे पहले रविवार को ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने भी धरना दे रहे खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए पुलिस कार्रवाई पर नाराज़गी जताई थी। चोपड़ा ने साक्षी मलिक के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था मुझे ये देखकर दुख हो रहा है। इस हालात से डील करने का कोई दूसरा संवेदनशील तरीक़ा हो सकता है।’