शाहीन बनारसी
वाराणसी: बेबाक खबरे लोगो को पसंद होती है। वही कुछ ऐसे भी होते है जिनको आईना देखने में बड़ी दिक्कत होती है। आखिर क्यों ? आप पूछ सकते है आखिर क्यों उनको आइना देख कर गुस्सा चढ़ जाता है। होता असल में ऐसा है कि आइना उनको मेकअप से ढका चेहरा नही बल्कि हकीकत दिखा देता है कि दरअसल कितने कुरूप है। समाज के ऐसे कुरूप लोगो को आप अगर आईना दिखा देंगे कि देख लो कितने कुरूप हो तो बेशक वह गुस्सा होंगे ही।
मगर नाराज़गी उनको हो गई। होने के पीछे भी बड़ी वजह है कि इस बार कलम के सच की ज़द उनके आका को ले बैठी। ऐसा लगा जैसे सपा में भूचाल आ गया हो। एडिट, कापी-पेस्ट के महारथियों ने अपने उछाले मारना शुरू कर दिया। बहरहाल, अब जैसे जैसे तपिश बढती है तो गर्मी काफी होती रहती है। मगर सच हमेशा सच रहता है। आप गरीबो और मज़लूमो के हक की बात करेगे तो बेशक बातिल को बुरा लगेगा। रामायण से लेकर महाभारत तक और यजीद से लेकर नमरूद तक आप तवारीख उठा कर देख ले, बातिल के साथ भीड़ रहती है।
मगर आज सपा के वरिष्ठ नेताओं ने तारिक़ आज़मी के जन्मदिन पर उनका सम्मान करके, केक काट कर और मिठाई बाट कर इस बात को साबित कर दिया कि हक के साथ इंसाफ परस्त लोग खड़े है। आज समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मो0 हैदर गुड्डू के नेतृत्व में सपा ने वरिष्ठ नेताओं ने PNN दफ्तर में केक तारिक आज़मी के हाथो कटवा कर उनको माला पहनकर और आसपास के इलाके में सूक्ष्म जलपान सहित मिठाई बाटी और खुशिया तकसीम किया।
इस अवसर पर मो0 हैदर ‘गुड्डू ने कहा कि आज जब पत्रकारिता स्तरहीन होती जा रही है ऐसे में तारिक आज़मी हक लिखते है। ऐसे निर्भीक पत्रकार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये सहित हम दुआ करते है कि उनकी कलम ऐसे ही हक के लिए चलती रहे। इस मौके पर सपा नेताओं में मोहम्मद अजफर ‘गुड्डू मास्टर’, शमीम अंसारी, एजाज़ अहमद, मो0 शाहिद ‘शुक्ला जी’, हिफाज़त अली, साजिद खान ‘चिंटू, सदीप कुमार ‘डब्लू’, बददु अंसारी, फुल मुहम्मद ‘लड्डू’ आदि शामिल थे।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…