Others States

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, इंफ़ाल में कई घरों में लगाई गई आग

शफी उस्मानी

मणिपुर की राजधानी इंफ़ाल के न्यू चेकॉन में गुरुवार को फिर से हिंसा भड़क गई। इस दौरान भीड़ ने कई घरों में आग लगा दी। भीड़ को रोकने का प्रयास कर रहे सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। सेना और असम राइफ़ल्स के जवान सड़कों पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी और सुरक्षाबलों के बीच भिड़ंत में कुछ लोग घायल हुए हैं जिनमें दो महिलाएं भी शामिल है।

मिल रही जानकारी के अनुसार जिन घरों को आग लगाई गई है वो कुकी जनजाति के है। ये आगजनी की घटना ट्राइबल मार्केट के नजदीक की है। इससे पहले बुधवार को खामेनलोक इलाके में संदिग्ध चरमपंथियों के एक हमले में नौ मैतेई लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद से प्रदेश का माहौल गरमा गया है। इसी क्रम में इंफ़ाल पश्चिम ज़िले के लाम्फेल क्षेत्र में बुधवार शाम को भीड़ ने बीजेपी सरकार की एकमात्र महिला मंत्री नेमचा किपगेन के सरकारी क्वार्टर में आग लगा दी थी।

जिस समय यह हमला हुआ था नेमचा अपने घर पर मौजूद नहीं थीं। मणिपुर में हिंसा की घटनाओं में फिर से वृद्धि को देखते हुए सेना और असम राइफल्स ने अभियान तेज कर दिया है। संवेदनशील इलाकों में सेना और असम राइफल्स की टुकड़ियां गश्त लगा रही है जहां भी अवरोध बनाए गए थे उन्हें हटाया जा रहा है। बताते चले कि राज्य में 3 मई से मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच जारी इस जातीय हिंसा में अब तक 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए है। इस हिंसा के कारण 50 हजार से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

4 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

5 hours ago