अनिल कुमार
डेस्क: अक्सर आपने एक विज्ञापन सुना होगा ‘झंडू बाम-झंडू बाम, पीड़ा हारी बाम’। मगर यही झंडू बाम बिहार पुलिस को वह असहनीय पीड़ा दिया कि तीन कैदी पेशी पर ले जाते समय पुलिस गिरफ्त से फरार हो गए। बाम की पीड़ा को सहती बिहार पुलिस कल बृहस्पतिवार से तीनो फरार कैदियों को तलाश रही है।
पटना के टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुवे कहा है कि ‘फुलवारी शरीफ जेल से 43 कैदियों को लेकर एक वाहन पटना सिविल कोर्ट जा रहा था। कोर्ट से कुछ दूर पहले बीएन कॉलेज के पास सड़क पर जाम लगा हुआ था। वहां एक ई-रिक्शा और बाइक वाले के बीच विवाद हो रहा था। इस कारण वहां जाम की स्थिति बन गई थी। कैदी वाहन में 5 पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। सड़क में जाम को देखते हुए दो पुलिसकर्मी कैदी वाहन से नीचे उतर आए। इसी मौके को कैदियों ने ताड़ लिया और फरार हो गए।’
डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने कैदी वाहन में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही की बात मानी है। उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई करने की बात भी कही है। फरार कैदियों की पहचान नीरज चौधरी, सोनू शर्मा और सोनू कुमार के तौर पर हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक तीनों कैदियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज थे। इन्हीं मामलों की सुनवाई के लिए उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। फरार कैदियों में से एक सोनू कुमार पहले भी पुलिस की हिरासत से भाग चुका है। डीएसपी ने ये भी सवाल खड़ा किया कि इन कैदियों के पास झंडु बाम कहां से आया? उन्होंने इस मामले की जांच करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि एक पुलिस वाले ने भाग रहे कैदी को पकड़ने का प्रयास भी किया। इसमें वो पुलिस कर्मी घायल भी हो गया।
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…
तारिक खान डेस्क: संभल ज़िले में रविवार की सुबह जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई…