शफी उस्मानी (इनपुट: सायरा शेख)
डेस्क: मुंबई की एक हाउसिंग सोसाइटी में आज उस समय जमकर हंगामा हो गया जब वह रहने वाले मुस्लिम परिवारों में से एक परिवार दो बकरे कुर्बानी हेतु आज लेकर आया। परिवार का कहना है कि हर वर्ष बकरे आते है और बिल्डर उनको रखने की जगह देता है। मगर इस बार जगह नही दिया तो अपने फ़्लैट में ही रखने के लिए ले आये थे। सोसाइटी के अन्दर बकरा आना कुछ लोगो को ऐसा नागवार गुज़रा की जमकर हंगामा करना और हनुमान चालीसा का पाठ तथा ‘जय श्री राम’ के नारे लगाना उन्होंने शुरू कर दिया।
इंडिया टुडे के समाचार के अनुसार मामला मुंबई की मीरा रोड स्थित इंफ्रा हाउजिंग सोसाइटी का है। यहां रहने वाले मोहसिन शेख बकरीद पर कुर्बानी के लिए दो बकरे लेकर आए थे। जैसे ही सोसाइटी के लोगों को इस बात की जानकारी हुई, उनमें से कई बाहर इकट्ठा हो गए और नारे लगाने लगे। इस घटना की सूचना पुलिस को मिली। भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने नारेबाजी कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और बाकी लोगों के बीच बहस भी हुई। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से कहा कि नियम के मुताबिक, सोसाइटी के अंदर कुर्बानी नहीं दी जा सकती है। अगर ऐसा किया जाता है तो कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी।
हालांकि, सोसाइटी में ऐसा कोई नियम नहीं है कि कोई आदमी अपने घर में बकरा ला सकता या नहीं। पुलिस अधिकारियों ने कहा लोगों की भावनाओं को देखते हुए बकरों को सोसाइटी से बाहर ले जाने के लिए कहा जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, मोहसिन खान ने कहा कि सोसाइटी में 200 से 250 मुस्लिम परिवार रहते हैं। हर साल बिल्डर बकरे रखने के लिए जगह देता है, लेकिन इस बार बिल्डर ने कहा कि जगह नहीं है। मोहसिन के मुताबिक, बिल्डर ने सोसाइटी में बात करने के लिए कहा लेकिन सोसाइटी की तरफ से भी जगह नहीं दी गई। मोहसिन ने यह भी कहा कि वो लोग कभी भी सोसाइटी में कुर्बानी नहीं करते हैं। कुर्बानी हमेशा कत्लखाने या बकरे की दुकान पर ही की जाती है। इधर, पुलिस ने जानकारी दी कि मोहसिन खान ने बकरों को सोसाइटी से बाहर कर दिया है। पुलिस ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि कोई व्यक्ति अपने फ्लैट में बकरे नहीं रख सकता है।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…